Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsTragic Discovery Young Man Found Hanging in Pipra Tulsi Village

कमरे में फंदे से लटकता मिला युवक का शव

Deoria News - खुखुन्दू थाना क्षेत्र के पिपरा तुलसी गांव में सोमवार सुबह 28 वर्षीय आदित्य राय का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। आदित्य हाल ही में अपने परिवार से मिलने आया था और मंगलवार को गुजरात लौटने वाला था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 13 May 2025 06:03 AM
share Share
Follow Us on
कमरे में फंदे से लटकता मिला युवक का शव

-खुखुन्दू , हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के पिपरा तुलसी गांव में सोमवार की सुबह एक युवक का शव कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला। शव को फंदे से लटकता हुआ देखकर परिजन चीखने- चिल्लाने लगे, जिसके इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खुखुन्दू थाना क्षेत्र के पिपरा तुलसी गांव निवासी आदित्य राय (28) पुत्र विजय गुजरात के भरूच जिले में रहकर ठेकेदारी करता था। कुछ दिन पूर्व वह परिवार के साथ अपने गांव आया था और मंगलवार को वह गुजरात जाने वाला था।

इसी बीच सोमवार की सुबह उसका शव कमरे में फंखे से चादर के सहारे लटकता हुआ मिला। कमरे में उसे जगाने गए परिजन शव को फंदे से लटकता हुआ देखकर दंग रह गए और चिल्लाने लगे। परिजनों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई, इसकी जानकारी किसी ने पुलिस को दे दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें