Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsTragic Death of Ramawati in Prayagraj Kumbh Mela Stampede

महाकुंभ भगदड़ की शिकार रमावती का शव पहुंचा, सांत्वना देने गईं डीएम भावुक

Deoria News - प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ में मरी रमावती का शव उनके गांव गौरीबाजार पहुंचा। डीएम दिव्या मित्तल और एसपी विक्रांत वीर ने परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। रमावती के पति को हर संभव सहायता का आश्वासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 1 Feb 2025 04:18 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ भगदड़ की शिकार रमावती का शव पहुंचा, सांत्वना देने गईं डीएम भावुक

गौरीबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ में मरी रमावती पत्नी अवधेश का शव गुरुवार की रात उनके गांव गौरीबाजार के भटौली खुर्द पहुंचा। शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। डीएम दिव्या मित्तल, एसपी विक्रांत वीर के साथ शुक्रवार सुबह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची पहुंची। इस दौरान परिजनों को बिलखता देख वे खुद भी भावुक हो गईं। जिलाधिकारी ने जमीन पर बैठ कर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। यही नहीं परिवार की बुजुर्ग महिला को अपने हाथों से उन्होंने पानी पिलाई।

गौरीबाजार के भटौली खुर्द के रमावती (50) पत्नी अवधेश यादव की महाकुंभ में हुई भगदड़ में दब कर मौत हो गई थी। गुरुवार देर शाम शव गांव पहुंचने पर जिला प्रशासन ने परिवार को शव को पोस्टमार्टम कराने की सूचना दिया। शुक्रवार सुबह 9.28 बजे डीएम दिव्य मित्तल रमावती के पीड़ित परिवार से मिलने भटौली खुर्द पहुंची थी। रोते बिलखते परिवार को देर तक समझाती रही।

मृतका के पति अवधेश को हर संभव सहयोग का आश्वासन दी। परिवार के एक बुजुर्ग को समझाते हुए जमीन पर बैठ गई। अपने हाथों से उसे पानी पिलाया। शरीर गरम होने पर चिकित्सक बुलाने को कहा। वहीं मृतका के शरीर पर भगदड़ में लगे चोट के निशान को भी देखा। भगदड़ में दबकर चेहरा लहूलुहान हो चुका था। परिवार के रोती महिलाओं को देख भावुक हो उठी।

साथ गए सदर एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी, कानूनों राधेश्याम सिंह को कुंभ मेला के भगदड़ में घायल भटौली खुर्द की विंद्रावती पत्नी योगेंद्र यादव, विद्यावती पत्नी नंदलाल, अजोरा देवी पत्नी स्व. ललन, परमिला पत्नी रविंद्र, रविंद्र पुत्र बुझावन को गांव में ही सीएचसी की मेडिकल टीम बुल कर समुचित इलाज कराने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। कुछ ही देर में पहुंची सीएचसी की टीम ने भगदड़ में घायलों के बीच पहुंच इलाज किया और दवाएं दी।

महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

रमावती का शव पहुंचा तो दाहसंस्कार की तैयारी कर रहे परिवार वालों को जिला प्रशासन ने शव को पोस्टमॉर्टम कराने की सूचना दी। पीड़ित परिवार से डीएम से मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें