Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाTragic Death of Principal Vashishtha Muni Patel Halts Block Sports Competition

खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे प्रधानाध्यापक की हार्ट अटैक से मौत

देसही देवरिया, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे प्रधानाध्यापक की

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 11 Sep 2024 12:51 PM
share Share

देसही देवरिया, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे प्रधानाध्यापक की बुधवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही विभाग ने प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया। उनके निधन पर खंड शिक्षा अधिकारी की अगुवाई में शोक सभा आयोजित हुई।

देसही देवरिया विकासखंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय धमउर परिसर में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को शुरू होनी थी। कई वर्षों से ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता पूर्व माध्यमिक विद्यालय धमउर के प्रांगण में ही संपन्न होता है। बुधवार को क्रिकेट मैच होना था। शुक्रवार को मैच का विधिवत उद्घाटन समारोह आयोजित होना था। प्रतियोगिता संपन्न कराने की जिम्मेदारी प्रभारी प्रधानाध्यापक वशिष्ठ मुनि पटेल (58) को दी गई थी।

बुधवार को क्रिकेट की प्रतियोगिता शुरू होने वाली ही थी कि अचानक पटेल के सीने में दर्द शुरू हो गया। वह कुर्सी पर बैठे लेकिन अचानक वहीं गिर गए। विद्यालय के अध्यापक यशवंत सिंह, दिवाकर सिंह, लालमन यादव व उपस्थित अन्य खेल अनुदेशक परिजनों को सूचित करते हुए उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने अग्रिम आदेश तक खेलकूद प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया। पड़ियापार निवासी वशिष्ठ मुनि पटेल पुत्र स्वर्गीय रामवृक्ष दास 1987 से बेसिक शिक्षा परिषद में अध्यापक के रूप में कार्यरत थे।

घर में मचा कोहराम

पड़ियापार निवासी वशिष्ठ मुनि पटेल अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। अचानक घटी घटना से पत्नी प्रमिला देवी, बेटा मिथिलेश पटेल, अमरीश पटेल, बेटी चंद्रप्रभा पटेल, कनक लता पटेल का रो रो कर बुरा हाल है। परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य प्रधानाध्यापक के दो बेटे और एक बेटे की शादी करना बाकी था। छोटी बेटी की शादी इसी साल होनी थी।

शोक सभा का हुआ आयोजन

खेलकूद प्रतियोगिता कराने की तैयारी में जुटे वशिष्ठ मुनी पटेल की मौत की खबर सुनकर सभी शिक्षक आवाक हो गए। अवकाश के बाद बी आर सी देसही देवरिया पहुंच गए। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ संघ, अनुदेशक संघ, पदाधिकारी के द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया और मृत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई।

शिक्षामित्र शशि भारती की मौत

विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर की शिक्षामित्र शशि भारती (35) 4 सितंबर को बीमार हो गई थीं। उनका इलाज देवरिया के निजी अस्पताल में चला। महंगी दवा के चलते परिजन इन्हें सोमवार को महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज मे एडमिट कर दिए। जहां बुधवार को अपराह्न 3 बजे अंतिम सांस ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें