गोरखपुर में हुए हादसे में देवरिया के कारोबारी की मौत, चार घायल
Deoria News - गोरखपुर जिले के शाहपुर क्षेत्र के असुरन चौराहे पर मंगलवार रात को एक तेज रफ्तार कार के हादसे में देवरिया के व्यवसायी आमिर लारी की मौत हो गई। इस हादसे में एक महिला और तीन युवक घायल हुए हैं, जिनमें से...
देविरया, निज संवाददाता गोरखपुर जिले के शाहपुर क्षेत्र के असुरन चौराहे पर मंगलवार की रात को हुए हादसे में देवरिया के एक कारोबारी की मौत हो गयी, जबकि एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों में तीन युवक शहर के विभिन्न मोहल्लों के रहने वाले हैं तथा अच्छे परिवारों के हैं। इसमें एक घायल पार्थ की हालत गंभीर है तथा परिजन उसे मेदांता अस्पताल लेकर गए हैं। जबकि घायल दो युवकों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।
मंगलवार की की रात को करीब मेडिकल कॉलेज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार हुंडई वरना कार संख्या यूपी 52 बी डब्ल्यू 9331 रफ्तार अनियंत्रित होकर मंगलवार की रात्रि करीब दो बजे असुरन चौराहे पर गोलंबर से जाकर टकरा गयी। इसमें शहर के प्रमुख व्यवसायी परिवार के आमिर लारी 32 वर्ष पुत्र स्व आरिफ लारी की मौत गयी।
हादसे में पार्थ शुक्ल 30 वर्ष पुत्र राबी शुक्ला, सिविल लाइन, जीत शाही पुत्र इन्द्रजीत शाही भटवलिया चौराहा, सिद्धार्थ शर्मा पुत्र वीरेंद्र शर्मा निवासी मोहन रोड थाना कोतवाली देवरिया व एक महिला घायल हो गए थे। इसमें पार्थ की हालत काफी गंभीर है। बुधवार को दोपहर परिवारीजन उसे इलाज के लिए लेकर मेदांता अस्पताल लखनऊ चले गए। जीत व सिद्धार्थ की हालत खतरे से बाहर है।
शहर के मानिन्द परिवारों के लाडले हैं गोरखपुर में हुए सड़क हादसे में घायल युवक
देवरिया। मंगलवार की रात को गोरखपुर में हुए सड़क हादसे में मरे युवक व घायल अन्य तीन युवक शहर के मानिन्द परिवारों के लाडले हैं। इसमें मरा युवक आमिर बड़े व्यवसायिक घराने का होने के साथ ही खुद अपनी दुकान भी चलाता था, जबकि घायल तीनों युवकों में एक मुम्बई में एक एनजीओ में काम करता है और अन्य दोनों युवकों का अपना खुद का व्यवसाय है। हादसे की खबर बुधवार को दिन में शहर में काफी तेजी से फैल गयी। इस हादसे में घायल एक महिला को लेकर भी लोगों में काफी उत्सकुता रही।
मंगलवार की रात को गोरखपुर में मेडिकल कॉलेज रोड के असुरन चौक पर एक कार गोलम्बर से टकरा गयी। इसमें एक युवकी मौत हो गयी, जबकि एक महिला व तीन युवक घायल हो गए। मृतक व घायल युवकों की पहचान तो कुछ देर में हो गयी, लेकिन महिला की पहचान नहीं हो पायी। रात को घर वालों को जानकारी मिली तो वह गोरखपुर रवाना हो गए, लेकिन शहर में यह खबर बुधवार को आम हुई।
घटना में मरा युवक आमिर लारी शहर के बड़े व्यवसायिक घराने के रूप में पहचान रखने वाले बाम्बे ग्लास के परिवार का है। वह अपने बड़े भाई आदिल के साथ व्यवसाय को आगे बढ़ाने में लगा था। आमिर ने तो सोनूघाट में एक अलग शाखा भी खोल रखी थी। आमिर की दो साल पहले शादी हुई थी। उसके परिवार के लोग अन्य व्यवसायों में भी जुड़े हैं। बड़ा भाई आदिल अंसारी शहर के एसवीपीजी कॉलेज छात्रसंघ का उपाध्यक्ष रह चुका है। हादसे की खबर के बाद सभी लोग गोरखपुर रवाना हो गए।
इस हादसे में घायल तीनों युवक भी बड़े घरों के है। हादसे में घायल सिद्धार्थ शर्मा शहर के बड़े दवा व्यवसायी विरेन्द्र शर्मा का बेटा है। विरेन्द्र की मोहन रोड पर लक्ष्मी फार्मा के नाम से दवा की काफी पुरानी दुकान है। सिद्धार्थ अपने पिता के साथ दवा का व्यवसाय संभालता है। एक अन्य घायल जीत शाही जिले ही नहीं बल्कि पूर्वांचल के बड़े ठेकेदार इन्द्रजीत शाही का बेटा है। श्री शाही की शहर के भटवलिया चौराहे पर बड़ी मकान है तथा वह घोड़ा कोठी के नाम से मशहूर है।
उनकी गिनती शहर के प्रतिष्ठित लोगों में होती है। सिद्धार्थ व जीत की हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है। वहीं तीसरे घायल पार्थ शुक्ल की हालत काफी गंभीर है,जिससे बुधवार की अपरान्ह घर वाले उसे लेकर मेदान्ता लखनऊ चले गए। पार्थ की शहर के प्रमुख मुख्य मार्ग सिविल लाइन पर मकान है। उसके बाबा एसवीपीजी कॉलेज में मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष थे तथा उसका परिवार शहर का काफी प्रतिष्ठित परिवार माना जाता है।
हर कोई हादसे की हकीकत जानने को था उत्सुक
शहर के बड़े परिवारों के युवकों के साथ हुए हादसे को लेकर बुधवार को हर कोई घटना के बारे में जानने की कोशिश में लगा रहा। इन परिवारों के जानने वाले लोग उनके घर तक गए, लेकिन घर पर किसी के न होने के चलते आस- पास के लोगों व उनके करीबियों से जानकारी लेते रहे।
आमिर के माता-पिता का हो चुका है निधन
हादसे में मरे आमिर के माता पिता का निधन हो चुका है। उसके पिता की बहुत पहले ही मौत हो गयी,जबकि उसकी मां जरीना की भी कुछ वर्ग्ष पूर्व मौत हो चुकी है। परिवार में उसका बड़ा भाई व उसका परिवार एवं आमिर की पत्नी ही हैं। मौत के बाद आमिर की पत्नी शबा का रो-रो बर बुरा हॉल था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।