Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsTragic Accident Three Injured One Dead in Collision Between Bike and Car in Barhaj

कार-बाइक की टक्कर में एक कि मौत, दो घायल

Deoria News - बरहज में एक सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक और कार की टक्कर में घायल व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से एक को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 15 Dec 2024 07:14 PM
share Share
Follow Us on

बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। रामजानकी मार्ग पर थाना क्षेत्र के नगर स्थित कान्हा गौशाला के निकट रविवार को सुबह करीब नौ बजे बाइक और कार की टक्कर के तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज भर्ती कराया जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान एक की मौत हो गई।

जयनगर के रहने वाले छोटेलाल (65) पुत्र स्व सरयू प्रजापति व मोनू उर्फ दीपक मद्धेशिया(33) पुत्र स्वर्गीय अश्वनी मद्धेशिया अपने साथी रामकिशुन पुत्र छेदी साहनी निवासी तिवारीपुर के साथ खाना बनाने के लिए बाइक से लार जा रहे थे । अभी यह लोग कान्हा गौशाला के समीप ही पहुंचे थे कि सलेमपुर की तरफ से आ रहे चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रामकिशुन को सीएचसी से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। जबकि छोटेलाल व मोनू उर्फ दीपक को इलाज मेडिकल कालेज भेजा दिया। मेडिकल कालेज में छोटेलाल की मौत हो गई।

मौत के बाद घर मे छाया मातम

छोटेलाल घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य था। शादी व अन्य कार्यक्रमों में खाना बनाकर परिवार का जीविकोपार्जन करता था। उसकी मौत की सूचना मिलते ही परिजनों पर जैसे वज्रपात हो गया। उसकी पत्नी चिंता देवी, बेटी रेखा व खुशी तथा बेटा रोहित का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार में मातम छाया हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें