Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsTragic Accident Supari Businessman Dies in Deoria After Dog Collision

कुत्ते से टकरा कर बाइक सवार सुर्ती व्यवसायी की मौत, साथी गंभीर

Deoria News - तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। देवरिया-कसया मार्ग पर रामपुरगढ़ के सामने मंगलवार की देर शाम

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 25 Dec 2024 05:47 PM
share Share
Follow Us on

तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। देवरिया-कसया मार्ग पर रामपुरगढ़ के सामने मंगलवार की देर शाम को कुत्ते से टकराने के बाद बाइक सवार सुर्ती व्यवसायी की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

थाना क्षेत्र के बाबूपट्टी गांव के रहने वाले बाल्मीकि बरनवाल (25) पुत्र युगुल वरनवाल कुशीनगर जिले के हेतिमपुर नगर पंचायत कस्बा में सुर्ती का कारोबार करते थे। वे रोज की तरह मंगलवार की देर शाम अपनी दुकान को बंद कर अपने साथी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी सतीश कुशवाहा (26) पुत्र भोला कुशवाहा के साथ बाइक से घर जा रहे थे।

रास्ते में देवरिया-कसया मार्ग पर रामपुरगढ़ के सामने एक कुत्ता उनकी बाइक से टकरा गया। जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई और दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने बाल्मीकि को मृत घोषित कर दिया। वहीं राजकुमार की हालत गंभीर देख बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें