स्कूली बस की चपेट में आने से केजी की छात्रा की मौत
Deoria News - रामपुर कारखाना (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में बुधवार की
रामपुर कारखाना (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में बुधवार की शाम स्कूल के मिनी बस की चपेट में आने से एक केजी छात्रा की मौत हो गई। जिस बस की चपेट में छात्रा आई ,वह उसी विद्यालय की छात्रा थी। हादसे की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी एजाज अंसारी की पांच वर्षीय बेटी आयशा खातून क्षेत्र के विद्यालय की छात्रा थी। इसी साल उसका स्कूल में एडमिशन कराया गया था। रोजाना की तरह बुधवार को भी वह मिनी बस से स्कूल गई थी। विद्यालय की छुट्टी होने के बाद स्कूल का बस उसे छोड़ने उसके गांव गोविंदपुर गया था, गांव के पोस्टऑफिस के समीप जैसे ही वह बस से उतरकर आगे की बढ़ी कि उसी दौरान चालक ने बस को आगे बढ़ा दिया, जिससे वह बस की चपेट में आ गई। इस हादसे में उसकी मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बस को रोककर इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस चालक सहित बस को कब्जे में लेकर थाने चली गई। वहीं बस में सवार अन्य बच्चों को दूसरी गाड़ी से उनके घर भेजवाया गया। उधर मौत के बाद मृत छात्रा के परिवार में कोहराम मच गया। छात्र के पिता केरल में वेल्डर है। दो भाई और एक बहन में वह दूसरे नंबर पर थी। मां रजिया खातून समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।