Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsTragic Accident at JSW Jindal in Karnataka Boiler Explosion Claims Lives of Three Young Men

बायलर फटने से घायल तीसरे युवक की भी इलाज के दौरान मौत

Deoria News - कर्नाटक के जेएसडब्ल्यू जिंदल कंपनी में बायलर फटने से तरकुलवा के मुकेश यादव की मौत हो गई। हादसे में घायल अन्य दो युवकों की भी मौत 10 फरवरी को हो चुकी थी। मुकेश का तिलक समारोह उसी दिन था, जिससे परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 19 Feb 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
बायलर फटने से घायल तीसरे युवक की भी इलाज के दौरान मौत

तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। कर्नाटक के जेएसडब्ल्यू जिंदल कंपनी में बायलर फटने से तरकुलवा कस्बे के दुबे टोला निवासी घायल तीसरे युवक की भी इलाज इलाज के दौरान मौत हो गई। मंगलवार को ही चचेरे भाई का गांव पर तिलक समारोह था। मौत की सूचना घर आते ही खुशियां मातम में बदल गई और परिवार के लोग दहाड़ मारकर रोने लगे। परिवार के लोगों को रोता देख वहां मौजूद अन्य लोगों की भी आंखें भर आई। इस हादसे में घायल दो अन्य युवकों की 10 फरवरी को मौत हो गई थी।

तरकुलवा कस्बे के दुबे टोला निवासी मुकेश यादव (35) पुत्र महातम जीवकोपार्जन के लिए कुछ माह पहले वॉयलर कंपनी में रिंगर का कार्य करने के लिए गए थे। 1 फरवरी को काम करते समय बायलर फट गया। जिसमें क्षेत्र के भरौटा गांव निवासी निखिल तथा मठिया महावल के रहने वाले प्रेमचंद गोड़ व मुकेश तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। कंपनी ने तीनों को इलाज के लिए मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान 10 फरवरी को प्रेमचंद व निखिल की मौत हो गई थी। जबकि मुकेश का इलाज चल रहा था, जहां सोमवार की रात मुकेश ने भी दम तोड़ दिया। मुकेश के चचेरे भाई का मंगलवार को ही तिलक था, सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें