Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsTragic Accident 10-Year-Old Girl Killed by Motorcycle While Grazing Goats

बाइक की ठोकर से किशोरी की मौत

Deoria News - सलेमपुर में 10 वर्षीय किशोरी कुमारी किरन, सड़क किनारे बकरी चरा रही थी, तभी एक बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दी। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 23 Dec 2024 02:03 AM
share Share
Follow Us on

सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सड़क किनारे बकरी चरा रही एक किशोरी को बाइक सवार ने ठोकर मार दी। घायल किशोरी को सीएचसी सलेमपुर लाएं, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। किशोरी की मौत से घर में कोहराम मच गया। कोतवाली क्षेत्र के धुसा टोला वार्ड नम्बर तीन मझौलीराज निवासी मुद्रिका चौहान की तीसरे नंम्बर की बेटी कुमारी किरन (10) रविवार को साढ़े चार बजे सड़क किनारे बकरी चरा रही थी। इस दौरान एक बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दी।

जिससे किशोरी गम्भीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोग व पुलिस मौके पर पहुंचे और घायल किशोरी को इलाज के लिए सीएचसी लाएं, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। चौकी प्रभारी महेन्द्र प्रताप ने बताया कि एक 10 वर्षीय किशोरी सड़क के किनारे बकरी चरा रही थी। एक बाइक सवार ने ठोकर मारने से उसकी मौत हुई हैं। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें