तेज रफ्तार चला रहे थे वाहन, पुलिस ने स्पीडो मीटर से की जांच, 16 का चालान
Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं। यातायात पुलिस स्पीडो मीटर से लैस हो गई है। शुक्रवार को यातायात पुलिस ने गोरखपुर
देवरिया, निज संवाददाता। तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं। यातायात पुलिस स्पीडो मीटर से लैस हो गई है। शुक्रवार को यातायात पुलिस ने गोरखपुर रोड स्थित रुच्चापार के समीप स्पीडो मीटर लगाकर वाहन चेकिंग की और 16 वाहनों का ई-चालान किया। वाहन चालकों को मोबाइल पर मैसेज आने के बाद ई-चालान की भनक लग पाई।
पहले पुलिस के पास वाहनों के स्पीड मापने का यंत्र नहीं था। अब यातायात पुलिस को स्पीडो मीटर मिल गया है। इस यंत्र से पुलिस बिना हेलमेट के बाइक चला रहे लोगों के साथ ही बिना सीट बेल्ट बांध कर कार चला रहे लोगों का भी चालान आसानी से कर देती है और इसकी भनक वाहन चालकों को नहीं लग पाती। साथ ही यह वाहनों के स्पीड भी मापने का कार्य करता है और वाहनों का चालान कर देता है। यातायात प्रभारी गुलाब सिंह ने बताया कि स्पीडो मीटर के माध्यम से जांच की गई है। 16 वाहनों का चालान किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।