Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsTraffic Awareness Program Held in Deoria School to Promote Road Safety

यातायात नियमों का पालन करने से हादसों में आ सकती है कमी

Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। राजकीय इंटर कालेज परिसर में शुक्रवार को यातायात पुलिस की तरफ

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 17 Jan 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on

देवरिया, निज संवाददाता। राजकीय इंटर कालेज परिसर में शुक्रवार को यातायात पुलिस की तरफ से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने यातायात के प्रति अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए संकल्प लिया।

यातायात प्रभारी गुलाब सिंह ने कहा कि आज छोटी-छोटी लापरवाही से बड़े हादसे सड़क पर हो जा रहे हैं, इसलिए यातायात नियमों का पालन करें और अपने घर के साथ ही दूसरों के घर की खुशियां सुरक्षित रखें। तेज रफ्तार वाहन न चलाएं। बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें और कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।

यातायात उप निरीक्षक अमित पांडेय ने बताया कि जिनकी उम्र 18 से कम है, वह वाहन न चलाए और 18 वर्ष पूरा होने के बाद वाहन चलाने का प्रशिक्षण लेने के साथ ही लाइसेंस बनवा लें। इसके बाद वाहन चलाएं। अगर आपके परिवार का कोई सदस्य यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए नजर आ रहा है तो उसे रोके और उसे समझाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें