पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ व्यापारी लामबंद
Deoria News - भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के एक व्यापारी के साथ धनतेरस के दिन पुलिसिया कार्रवाई
भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के एक व्यापारी के साथ धनतेरस के दिन पुलिसिया कार्रवाई के दौरान बीच बचाव करने पहुचे व्यापारियों पर दर्ज हुई मुकदमें के विरोध में व्यापार मंडल लामबंद है। पुलिसिया उत्पीड़न के विरोध में नगर सहित जिले के व्यापार मंडल प्रतिनिधि ने सोमवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। व्यापारियों ने केस वापसी व उत्पीड़न करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।
सौपे गए ज्ञापन में व्यापारियों ने कहा है कि धनतेरस के दिन आर्य चौक निवासी दीपू जायसवाल के दुकान पर पुलिस ने छापेमारी कर उसके सभी पटाखा जब्त कर ली साथ में उसके दुकान का अन्य सामान भी उठा ले गई। दुकानदार अपने परिवार के साथ पुलिस के सामने गिड़गिड़ाता रहा लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी। बीच बचाव करने पहुचे पांच दुकानदार सहित 20, 25 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कर ली है।
पुलिस की इस कार्यशैली से व्यापारी वर्ग हताश है। बिना किसी वजह के पुलिस आए दिन व्यपारियों को प्रताड़ित कर रही है। पुलिस के उत्पीड़न से व्यापारी लामबंद है। व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम एसपी को ज्ञापन सौंप कर व्यापारियों की सुरक्षा व केस वापसी की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।