आरक्षण सूची पर पहले दिन आई साढ़े तीन सौ आपत्तियां
देवरिया। निज संवाददाता पंचायतों के आरक्षण पर आपत्ति दाखिल करने के पहले ही दिन...
देवरिया। निज संवाददाता
पंचायतों के आरक्षण पर आपत्ति दाखिल करने के पहले ही दिन लोग उमड़ पड़े। गुरुवार को विभिन्न पदों के आरक्षण को लेकर साढ़े तीन सौ आपत्तियां दाखिल हुई। इसमें सबसे अधिक 95 आपत्तियां भलुअनी व सबसे कम 3 आपत्ति लार ब्लॉक में दाखिल हुई है। दाखिल आपत्तियों में लोगों ने कही पिछली चुनाव में पहली बार गठित ग्राम पंचायत को आरक्षित कर देने, कही अनारक्षित कर देने का हवाला देते हुए आपत्ति की है। साथ ही जिला पंचायत के विभिन्न वार्डो में केवल पिछले चुनाव को आधार बनाकर आरक्षण देने पर आपत्ति की है।
पंचायतों के आरक्षण की प्रस्तावित सूची मंगलवार को प्रकाशित की गयी। इस सूची पर आपत्ति के लिए 4 से 8 मार्च का समय निर्धारित किया गया है। जिले के सभी 16 ब्लॉकों व जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में आपत्तियां दाखिल की जा सकती हैं। आपत्ति लेने के लिए डीपीआरओ कार्यालय पर तीन लिपिको को लगाया है। साथ 16 ब्लॉकों की अलग-अलग फाइल बनायी गई, जिसमें संबंधित ब्लॉक की आपत्तियों को एकत्रित किया जाएगा। गुरुवार को आपत्ति दाखिल करने का पहला दिन था। पहले दिन आपत्ति दाखिल करने को लोग उमड़ पड़े। सबसे अधिक आपत्ति ग्राम पंचायतों के आरक्षण को लेकर लोगों ने की है, जिसमें कुल 293 आपत्तियां आयी है। इसमें पथरदेवा ब्लॉक में 13, भलुअनी में 87, भागलपुर में 32, भटनी में 12, तरकुलवा में 14, देसही देवरिया 16, रामपुर कारखाना 12, देवरिया सदर 18, गौरीबाजार 13, बैतालपुर में 14, रुद्रपुर में 13, बरहज में 14, सलेमपुर में 13, बनकटा में 3, लार में 5 तथा भाटपाररानी में 14 आपत्तियां लोगों ने की है। प्रमुखों के आरक्षण को लेकर पथरदेवा व भलुअनी में दो- दो, जिला पंचायत वार्डो के आरक्षण को लेकर देसही, भाटपाररानी, बैतालपुर में एक- एक, भलुअनी ब्लॉक में चार, रामपुर कारखाना में पांच व सलेमपुर में तीन आपत्तियां दाखिल हुई हैं।
इसी तरह क्षेत्र पंचायत वार्डो के आरक्षण को लेकर , तरकुलवा, बनकटा व भाटपाररानी में पहले दिन एक भी आपत्ति नहीं आयी है। सलेमपुर में 12, रामपुर कारखाना में दस आपत्तियां आयी हैं। पथरदेवा, भागलपुर, भटनी, देसही, गौरीबाजार, बैतालपुर, रुद्रपुर व लार में एक- एक आपत्ति आयी है, जबकि भलुअनी व बरहज में दो- दो आपत्तियां आयी हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी आनन्द प्रकाश ने कहा कि आरक्षण को लेकर आपत्ति ब्लॉकों व कार्यालय में दी जा सकती है। सभी आपत्तियां डीपीआरओ कार्यालय में ही एकत्रित की जाएगी। 8 मार्च तक आपत्ति ली जाएगी। उसके बाद कोई आपत्ति नहीं ली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।