Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाThreat to Lawyer Sudhanshu Chaturvedi in Deoria - Legal Association Informed

अधिवक्ता को मिली जान से मारने की धमकी

देवरिया के भगवानपुर चौबे निवासी व विधि व्यवसायी सुधांशु चतुर्वेदी को 10 दिन के अंदर गोली मारने की धमकी मिली है। उन्होंने रामपुर कारखाना थाना और डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन को जानकारी दी है। चतुर्वेदी का...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 23 Nov 2024 01:08 AM
share Share

देवरिया, विधि संवाददाता। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के सदस्य व रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के भगवानपुर चौबे निवासी सुधांशु चतुर्वेदी को 10 दिन के अंदर गोली मारने की धमकी दी गई है । मामले की सूचना अधिवक्ता ने थानाध्यक्ष रामपुर कारखाना व डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन को दिया है । बार एसोसिएशन को दिए गए पत्र में चतुर्वेदी ने अवगत कराया है कि वह अपने पिता का एकलौता पुत्र है। चतुर्वेदी विधि में स्नातकोत्तर डिग्री हासिल करने के बाद दीवानी न्यायालय में विधि व्यवसाय करते हैं । उनका आरोप है कि शातिर अपराधियों ने जिनको आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है , उन्होंने जान से मारने की धमकी दिए हैं। इकलौता पुत्र होने के कारण चतुर्वेदी के परिजन भयभीत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें