Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाTeenager s Death Sparks Investigation in Deoria Autopsy Reveals Unclear Injuries

किशोर की मौत मामले में जांच को भेजा गया बिसरा

तरकुलवा (देवरिया) में एक 13 वर्षीय किशोर आर्यन प्रसाद की मौत के मामले में पोस्टमार्टम के बाद बिसरा लैब में भेजा गया है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है और 7 लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 22 Nov 2024 11:17 AM
share Share

तरकुलवा(देवरिया),हिन्दुस्तान टीम। किशोर की मौत मामले में पोस्टमार्टम के बाद उसका बिसरा प्रिजर्व कर लैब में भेज दिया गया है। इसमें पहले ही सात लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज हो चुका है, जबकि परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है। थाना क्षेत्र के सिरवनिया गांव निवासी आर्यन प्रसाद (13) वर्ष पुत्र रामदयाल जूनियर हाई स्कूल का कक्षा 7 का छात्र था, उसका विवाद अपने पट्टीदार रुदल के बच्चों से काफी दिनों से चल रहा था। जिसकी बात को लेकर 17 नवंबर की शाम दोनों में कहां सुनी के बाद मारपीट हो गयी।

इस दौरान किसी गंभीर वस्तु से उसको चोट लग गई। 18 नवंबर को गोरखपुर लेकर जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया था। मौत की सूचना मिलते परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह का पता लगाने को बिसरा जांच को लैब में भेज दिया गया है।

थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट का निशान स्पष्ट नहीं हो रहा है। बिसरा लैब को भेजा जा रहा है, रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें