Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाTechnical Issues at Samarth Portal Affecting Student Registrations for DDU Gorakhpur University

समर्थ पोर्टल दे जा रहा है दगा छात्र कैसे करें रजिस्ट्रेशन

देवरिया में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के छात्रों के लिए समर्थ पोर्टल पर लॉगिन अनिवार्य किया गया है। तकनीकी समस्याओं के कारण 70 प्रतिशत छात्रों का रजिस्ट्रेशन नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 12 Nov 2024 10:03 AM
share Share

देवरिया,निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध जिले के महाविद्यालयों के सत्र 2024-25 के यूजी, पीजी व व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के छात्रों के लिए समर्थ पोर्टल पर लॉगिन अनिवार्य कर दिया गया है। जिन छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरे हैं, उनका रोल नंबर तभी जनरेट होगा जब वे समर्थ पोर्टल पर लॉगिन करेंगे। जिले के दर्जनों कॉलेजों के करीब 50 हजार छात्र-छात्राओं के पंजीकरण के लिए बना समर्थ पोर्टल मुसीबत का सबब बन गया है। पोर्टल पर पंजीकरण की अंतिम तिथि मंगलवार को भी वह दगा दे गया। जिससे जिले के लगभग 70 प्रतिशत छात्रों का डाटा फीड नहीं हो पाया है। जिससे महाविद्यालयों ने छात्रों का रजिस्ट्रेशन ऑफ लाइन किया। बिना समर्थ पोर्टल के रजिस्ट्रेशन के छात्रों का अनुक्रमांक नहीं आएगा। जिससे छात्रों की सेमेस्टर परीक्षा प्रभावित हो रही है।

डीडीयू से सम्बद्ध कॉलेजों में इस सत्र में करीब 50 हजार छात्र-छात्राएं हैं। जिसमें बीए, बीएसी, बीएसी कृषि, बीकॉम, एमकॉम, एमए, बीएड, एलएलबी की कक्षांए चलती है। जिले के सभी महाविद्यालयों के छात्रों को अपना डॉटा आनलाइन करने का निर्देश दिया गया था। सभी विषयों और कक्षाओं के विद्यार्थियों को केंद्र सरकार के पोर्टल समर्थ पर अपना पंजीकरण स्वयं ही करना अनिवार्य है। इस पोर्टल पर प्रक्रिया सरल नहीं है। डाटा फीड करने के बाद भी डाटा नॉट फाउंड लिखकर आ रहा है। इसके लिए उन्हें ऑनलाइन सेंटरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। इसके लिए छात्र स्कूल का चक्कर लगा रहे है। सोमवार को रजिस्ट्रेशन का आखिरी तिथि होने के चलते कॉलेजों पर छात्रों की भीड़ लगी रही। पोर्टल नहीं चलने पर कुछ महाविद्यालयों ने ऑफ लाइन फार्म जमा कराया। जिससे पोर्टल चलने पर फीड किया जा सके। महाविद्यालय के कर्मचारियों का कहना था कि विश्वविद्यालय द्वारा पोर्टल को अपडेट नहीं किया है। जिससे छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान समय में जिले के 70 प्रतिशत से अधिक छात्रों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है। बिना रजिस्ट्रेशन के छात्रों को अनुक्रमांक नहीं मिल सकेंगा। जिससे उनका वर्ष बेकार हो जाएगा। इसी के चलते समय से सेमेस्टर की परीक्षा नहीं हो पा रही है। समर्थ पोर्टल के माध्यम से छात्र परीक्षा फॉर्म भरने के साथ अन्य प्रशासनिक प्रक्रियाओं को भी पूरा कर सकते हैं।

महिला महाविद्यालस में हैं 1100 छात्रांए

देवरिया के सीसी रोड स्थित दीनानाथ महिला महाविद्यालय में 1100 छात्रांए पढ़ती है। महविद्यालय में बीए और अंग्रेजी विषय से एमए की शिक्षा दिया जाता है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में पढ़ने वाली सभी छात्राओं को रजिस्ट्रेशन समर्थ पोर्टल पर करने का निर्देश दिया है। सभी छात्राओें को इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। रजिस्ट्रेशन के समय पोर्टल समय से कार्य नहीं कर रहा है। जिससे परेशानी आ रही है। इसके बाद भी कुछ छात्रांओं ने रजिस्ट्रेशन कर लिया है। विश्वविद्यालय से पोर्टल को ठीक करने के लिए चर्चा हुई है।

3500 छात्रों का नहीं हो सका है रजिस्ट्रेशन

शहर के पुरवा स्थित बाबा राघव दास पीजी कॉलेज में लगभग चार हजार छात्र अध्यनरत है। जिसमें बीए, बीएससी मैथ, बीएससी बायो, बीएससी कृषि, एमएसी कृषि, बीएड की कक्षांए चलती है। छात्रों के लिए समर्थ पोट्ल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। पोट्ल के तकनीकि परेशानी के कारण रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है। इस पर छात्रों ने प्रचार्य से शिकायत किया। प्रचार्य डॉ.शरद चन्द्र मिश्र ने कहा कि महाविद्यालय के छात्रों को परीक्षा के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। पोर्टल में आ रही परेशानी के बारे में विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर से बात हुई है। जल्द ही पोर्टल में आ रही दिक्कतों को ठीक हो जाएगा। छत्रों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य हो गया है।

संतविनोबा पीजी कॉलेज के छात्र रहे परेशान

जिले के न्यू कालोनी स्थित संत विनोबा पीजी कॉलेज में बीए, एमए और लॉ के कुल 2000 छात्र है। महाविद्यालय के छात्र भी पिछले दो सप्ताह से अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए परेशान है। इसके लिए वह स्कूल से लेकर सायबर कैफे तक का चक्कर लगा कर थक गए, लेकिन उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अर्जुन मिश्रा ने बताया कि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन को छात्र प्रतिदिन शिकायत कर रहे है। इसके लिए कर्मचारियों को भी लगाया गया है, इसके बाद भी पोर्टल कार्य नहीं कर रहा है। जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रजिस्ट्रेशन नहीं होने से सेमेस्टर की परीक्षा भी प्रभावित होगी।

सर्वर में परेशानी का दंश झेल रहे है महाविद्यालय के छात्र

भाटपाररानी स्थित मदन मोहन मालवीय पीजी कालेज में करीब 6000 छात्र है। सेमेस्टर परीक्षा को लेकर फॉर्म भरने का आज अंतिम तिथि था लेकिन सर्वर दिक्कत से छात्रों को काफी परेशानी हुई है। पोर्टल खुल नही रह था बार बार साइड फेल हो जा रहा था। इन सभी दिक्कतों से छात्र काफी परेशान रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य सतीश गौड़ ने कहा कि विश्व विद्यालय ने जो पोर्टल बनवाया है उसमें कुछ कमी है। जिसके चलते वह प्रापर कार्य नहीं कर रहा है। जिसका असर छात्रों के रजिस्ट्रेशन पर पड़ रहा है। पोर्टल के ठीक से कार्य नहीं करने के चलते महाविद्यालय के छात्रों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें