Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsTeachers Demand Timely Salary Disbursement in Deoria

चयन वेतनमान को बीईओ को सौंपा ज्ञापन

Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ब्लॉक कार्यकारिणी ने शुक्रवार को खंड

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 21 Feb 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
चयन वेतनमान को बीईओ को सौंपा ज्ञापन

देवरिया, निज संवाददाता। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ब्लॉक कार्यकारिणी ने शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी सदर को ज्ञापन सौंपा। इसमें ब्लॉक में कार्यरत शिक्षकों के चयन वेतनमान में हो रहे विलंब के प्रति अवगत कराया। पदाधिकारियों ने बीईओ से फाइलों को अविलंब बीएसए कार्यालय भेजने की मांग की।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक संयोजक सत्यप्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में शिक्षक खण्ड शिक्षा अधिकारी देवमुनि वर्मा से मिले। उन्होंने चयन वेतनमान की फाइलों के निस्तारण में देरी पर शिक्षकों के असंतोष से अवगत कराया। पत्रावलियों को बिना विलंब किए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में भेजने का अनुरोध किया।

इस अवसर पर सह संयोजक सगीर अहमद व राघवेन्द्र कुशवाहा, गोविन्द सिंह, अशोक, मनोज मिश्र, शैलेन्द्र चौबे, गिरीश तिवारी, शशिभूषण चौबे, अनुराग मिश्र, संतोष दूबे, सत्येन्द्र सिंह, उमेश प्रसाद, नसीम अहमद, मनोज कुमार, पंकज शुक्ल, अनुदीप तिवारी, विनोद दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें