Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाTeacher Jumps into Saryu River During Chhath Puja Search Operations Underway

पुल से छलांग लगाए शिक्षक का नहीं चल सका पता

सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नम्बर नौ के रहने वाले एक शिक्षक

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 10 Nov 2024 06:58 PM
share Share

सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नम्बर नौ के रहने वाले एक शिक्षक छठ के दिन भागलपुर पुल पर पहुंचे और सरयू नदी में छलांग लगा दिया था। चार दिन बाद रविवार को भी उनका पता नहीं लग सका। उनको बलिया जिले के उभांव थाने की पुलिस दो नाव व गोताखोरों की मदद से नदी में तलाश करने में लगी है।

नगर के वार्ड नम्बर 9 निवासी आकाश गुप्ता (42) पुत्र मुरली मनोहर गुप्ता प्राथमिक विद्यालय पोखरापार ब्लॉक भटनी में सहायक अध्यापक पद पर तैनात हैं। गुरुवार की शाम को छठ पूजा करने शिक्षक का पूरा परिवार नदावर घाट पर गया हुआ था। इस दौरान शिक्षक ने अपनी मोपेड से भागलपुर पुल पर पहुंच गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम करीब पांच बजे पुल से कुछ दूरी पर मोपेड चालू हालत में खड़ी करने के बाद मोबाइल फोन व अपनी पर्स रख दिए और सरयू नदी में छलांग लगा दिए। रास्ते गुजर रहे कुछ लोगों ने देख इसकी सूचना भागलपुर के पुलिस चौकी को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक के मोपेड व मोबाइल को अपने कब्जे में लेकर इसकी जानकारी शिक्षक के परिवार को दिया। परिजन जब घटनास्थल पर पहुंचे तो उस समय पुलिस चौकी की पुलिस ने बलिया जनपद का उभांव थाना बताया गया।

जिसके बाद परिजन उभांव थाने में पहुंचकर इस घटना का तहरीर दी। तहरीर मिलने पर उभांव पुलिस ने नाव व गोताखोरों को लगवा शिक्षक की नदी में तलाश करने लग गई। थाना उभांव के एसओ विपिन कुमार सिंह ने बताया कि दो नाव लगाकर शिक्षक की तलाश जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें