दागी सिपाही को मेहरौना चौकी पर फिर मिली तैनाती
Deoria News - मेहरौना चेक पोस्ट बराबर विवादों के घेरे में रहता है। यहां चेकिंग के दौरान अवैध वसूली के आरोप में कुछ माह पूर्व एक सिपाही को हटाया गया था। उसी पुलिस कर्मी को एक बार फिर मेहरौना पोस्ट पर तैनाती दे दी...
मेहरौना चेक पोस्ट बराबर विवादों के घेरे में रहता है। यहां चेकिंग के दौरान अवैध वसूली के आरोप में कुछ माह पूर्व एक सिपाही को हटाया गया था। उसी पुलिस कर्मी को एक बार फिर मेहरौना पोस्ट पर तैनाती दे दी गई है।
जिले की सीमा बिहार बार्डर से जुड़ी हुई है। रामजानकी मार्ग से होते हुए बिहार जाने वाली प्रमुख सड़क पर लार थाना क्षेत्र में मेहरौना पोस्ट है। मेहरौना पोस्ट अवैध वसूली और तस्करी के सामानों को ले जाने के लिए मुफिद स्थल बना है। तस्करी और अवैध वसूली की शिकायत पर कुछ माह पूर्व वहां से हटा कर मईल थाने में तैनात कर दिया गया था। कांस्टेबल मईल थाने में जाने के बाद से ही एक बार फिर मेहरौना पोस्ट पर जाने के लिए परेशान रहा। एसपी के सख्त आदेश के बाद भी विभाग ने कांस्टेबल कर रिपोस्टिंग मेहरौना पोस्ट कर दिया। क्षेत्र में चर्चा है कि पशु तस्करी और शराब माफियाओं के संपर्क में रहा है। इस बाबत एसओ विनय सिंह ने बताया कि चेकपोस्ट पर एक सिपाही की तैनाती की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।