मालवीय कालेज में छात्रों में वितरित हुआ टैब
Deoria News - भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा के मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज के सभागार में
भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा के मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज के सभागार में शनिवार को टैब वितरण समारोह हुआ। इसमें समाजसेवी मानवीय सिंह व प्रबंधक राघवेन्द्र वीर विक्रम सिंह ने छात्रों में टैब वितरित किया। मानवीय सिंह ने कहा कि टैब वितरण से छात्रों को डिजिटल शिक्षा में सहूलियत मिलेगी। राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत इस संस्थान के 2745 छात्र स्मार्ट मोबाइल से एवं 80 छात्र टैब से लाभान्वित हो चुके हैं।
केंद्र की मोदी एवं प्रदेश की योगी सरकार डिजिटल शिक्षा एवं डिजिटल इंडिया के निर्माण पर चल रही है। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. सतीश चंद्र गौड़ ने किया। इसमें बरहज भाजपा मंडल के महामंत्री धनवंत सिंह, अरुण सिंह, प्रो. कमलेश नारायण मिश्र, डॉ धर्मजीत मिश्रा, प्रो. सुधीर कुमार, डॉ ज्ञान प्रकाश, शिव प्रसाद, प्रवीण शाही आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।