Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाSwami Prasad Maurya Honored for Social Justice Advocacy in Deoria

सामाजिक न्याय का संघर्ष जीवन का लक्ष्य

देवरिया में बहुजन वैचारिकी के अलमबरदार स्वामी प्रसाद मौर्य को डुमरी में सम्मानित किया गया। उन्होंने सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया और जातिवार जनगणना की मांग की। चंद्रभूषण...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 18 Oct 2024 02:27 AM
share Share

देवरिया, निज संवाददाता। बहुजन वैचारिकी के मजबूत अलमबरदार एवं पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का रामपुर कारखाना क्षेत्र के डुमरी में सामाजिक न्याय मंच के जिला संयोजक चंद्रभूषण सिंह यादव द्वारा महामना बुद्ध का चित्र, पंचशील पट्टी एवं अंग वस्त्र आदि देकर सम्मानित किया। जन सम्पर्क कार्यालय पर अपने संबोधन में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई को अंजाम तक पन्हुचाना हमारे जीवन का लक्ष्य है। राजनीति में रहकर वर्गीय चेतना पैदा करने के लिए किसी न किसी को तो आहुति देनी ही होगी। उन्होंने कहा कि हमारे बहुजन महापुरुषों ने समता की स्थापना को अनवरत प्रयास जारी रखा, जिसके लिए जातिवार जनगणना की आवश्यकता है।

सामाजिक न्याय मंच के जिला संयोजक चंद्रभूषण सिंह यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य को बहुजन आंदोलन का बहादुर सेनापति बताते हुए कहा की उत्तर भारत में रामस्वरूप वर्मा, महाराज सिंह भारती, ललाई सिंह यादव, जगदेव प्रसाद आदि की परंपरा को स्वामी प्रसाद मौर्य आगे बढ़ा रहे है।

स्वामी प्रसाद मौर्य के स्वागत में मनिकराज यादव, रामप्यारे यादव, डा प्रमोद यादव, व्यास यादव, मुरलीधर यादव, अशोक यादव, जितेंद्र बुलबुल यादव, शंकर यादव, इंद्रासन यादव, सचिन कुमार, सुनील कुशवाहा, जेपी कुशवाहा, मुस्तकीम, अरविंद यादव आदि उपस्थित रहे।

- चं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें