Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाSwami Prasad Maurya Alleges BJP Delays By-Election Due to Fear of Defeat

भाजपा के हार के डर से टला मिल्कीपुर उपचुनाव : स्वामी प्रसाद मौर्य

देवरिया, निज संवाददाता। पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 17 Oct 2024 05:39 PM
share Share

देवरिया, निज संवाददाता। पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि भाजपा की हार के डर से मिल्कीपुर का उपचुनाव टाल दिया गया। भाजपा को अभी भी अयोध्या की हार का डर सता रहा है। उक्त बातें उन्होंने गुरुवार को देवरिया में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग सरकार की सुख सुविधा को ध्यान में रखते हुए अधिसूचना जारी कर रहा है। उत्तर प्रदेश में होने वाले 10 विधानसभा सीट के उपचुनाव में मिल्कीपुर विधानसभा छोड़कर शेष 9 विधानसभा क्षेत्र की अधिसूचना जारी की गई। यह साबित करता है कि कहीं ना कहीं अभी भी अयोध्या लोकसभा चुनाव की हार का डर भाजपा को सता रहा है। पूर्व मंत्री ने सवाल उठाया कि वन नेशन वन इलेक्शन कैसे संभव होगा जब निर्वाचन आयोग चार प्रदेशों का चुनाव एक साथ नहीं करा पा रहा है। दो प्रदेशों का चुनाव पहले कराया गया दो का बाद में हो रहा है। अब उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों का उपचुनाव एक साथ आयोग नहीं करा पा रहा है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार को यह तय करना है कि वन नेशन और वन इलेक्शन का दिया हुआ उनका नारा आज ही से गलत साबित हो रहा है तो यह आगे कैसे चलेगा।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने बहराइच की घटना के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सरकार किसी एक वर्ग की नहीं सबकी होती है। इसलिए सबके सम्मान स्वाभिमान को देखते हुए सभीकी सुरक्षा की गारंटी होनी चाहिए। आरोप लगाया कि इस दंगे के लिए सरकार, आरएसएस और उनके अन्य सहयोगी संगठन जिम्मेदार हैं। वे जानबूझ कर जगह-जगह हर जनपदों में बारी-बारी से हिंदू-मुस्लिम हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें