दावत में गए व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या का आरोप
Deoria News - देवरिया के महुआबारी में एक व्यक्ति, उदयभान यादव (52), की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है। जांच अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और फोरेंसिक टीम ने नमूने एकत्र किए हैं।...
देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। देवरिया शहर के महुआबारी निवासी एक व्यक्ति की मंगलवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिवार के लोग हत्या का आरोप लगा रहे हैं। सीओ समेत अन्य अधिकारी मौके पर जमे हुए हैं। एसपी विक्रांत वीर ने घटनास्थल का जायजा लिया। देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र के महुआबारी के रहने वाले उदयभान यादव(52) मंगलवार की रात किसी के साथ दावत में गए थे। जाते समय अपनी बेटी दीपाली से फाटक खुले रखने की बात कहे थे। रात को 12 बजे जब बेटी पिता के कमरे में गई तो वे लहूलुहान होकर पड़े थे। उदयभान के सिर पर गंभीर चोट थे। बेटी ने परिवार के लोगों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।
..............
फोरेंसिक टीम ने की जांच
हत्या का आरोप लगाने के बाद पुलिस महकमा भी गंभीर हो गया। एसओजी, फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिक टीम ने नमूना एकत्र किया। जबकि सर्विलांस टीम उदयभान के साथ दावत में गए लोगों की काल डिटेल खंगाल रही है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।