Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsSuspension of JE in 6 Crore Budget Scam PWD Under Investigation

लोकनिर्माण विभाग के कार्यालय में होते हैं बड़े-बड़े खेल!

Deoria News - देवरिया में चकाचक हाटा-गौरीबाजार-रुद्रपुर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए मंगाए गए छह करोड़ रुपये के बजट में धांधली का मामला उजागर हुआ है। इसके बाद लोक निर्माण विभाग के जेई राम गणेश पासवान को निलंबित कर दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 13 May 2025 06:01 AM
share Share
Follow Us on
लोकनिर्माण विभाग के कार्यालय में होते हैं बड़े-बड़े खेल!

देवरिया, निज संवाददाता। चकाचक हाटा-गौरीबाजार-रुद्रपुर मार्ग के चौड़ीकरण के नाम पर मंगाए गए छह करोड़ रुपये के बजट का मामला उजागर होने के बाद लोक निर्माण विभाग का जेई निलंबित हो गया है। जबकि एई व अधिशासी अभियंता पर कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है। राज खुलने के बाद विभाग में खलबली मच गई है। सूत्रों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में बड़े-बड़े खेल होते हैं। अगर ठीक से अभी तक के कराए गए कार्य व भुगतान की जांच हो जाए तो कई अधिकारी व कर्मचारी फंस सकते हैं। कप्तानगंज-हाटा-गौरीबाजार-रुद्रपुर मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढीकरण के लिए हाल ही में छह करोड़ का प्रस्ताव बनाकर कर्मचारियों ने शासन से बजट भी मंगा लिया।

जबकि यह सड़क पहले ही बन चुकी है। इसका खुलासा होने के बाद एक माह पहले विभाग ने बजट को शासन को वापस कर दिया। साथ ही मंडलीय अधीक्षण अभियंता गोरखपुर ने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी। जांच में जेई राम गणेश पासवान, एई व अधिशासी अभियंता भी दोषी पाए गए हैं। जेई राम गणेश पासवान को लोकनिर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष मुकेश चंद शर्मा ने निलंबित कर दिया। विभागीय सूत्रों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में बड़े-बड़े खेल हुए हैं। यह मामला तो हाईप्रोफाइल होने के चलते उजागर हो गया, लेकिन कई ऐसे मामले हैं, जिस पर किसी की नजर नहीं पड़ी है। अगर ठीक से मामलों की जांच हो तो कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी फंस सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें