विश्वकर्मा श्रम सम्मान के प्रशिक्षार्थियों को दिया गया प्रमाण पत्र
Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का दस दिवसीय ट्रेनिंग का समापन रविवार को शहर के भीखमपुर रोड स्थित एक मैरेज हाल में हुआ। शुभारंभ
देवरिया, निज संवाददाता। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का दस दिवसीय ट्रेनिंग का समापन रविवार को शहर के भीखमपुर रोड स्थित एक मैरेज हाल में हुआ। शुभारंभ मुख्य अतिथि शंशाक मणि त्रिपाठी, विशिष्ठ अतिथि रितु शाही सदस्य महिला राज्य आयोग ने दीप प्रज्वल कर किया।
दस दिवसीय प्रशिक्षण में 775 लोगों को ट्रेनिंग दी गई। जिसमें लोहार, नाई, धोबी, दर्जी राजमिस्त्री सहित अन्य वर्ग के लोगों को प्रशिक्षण दिया गया। सभी को प्रशिक्षण से संबंधित प्रमाण पत्र दिया गया।कार्यक्रम का संचालन अजीत तिवारी ने किया।
इस दौरान खादी ग्रामोद्योग से ध्यानचचंन्द्र मिश्रा, शिव कुंवर, विभा पांडे, शकील अंसारी, अजय पांडे, विपिन पांडे, आशुतोष दुबे आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभा पांडे, शकील अंसारी, आशिया, राबिया, अनुराधा, वीर बहादुर, श्वेता, निरुपमा, निधि, रंजन की प्रमुख भूमिका रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।