Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsSuccessful Blood Donation Camp Organized at Baba Raghavdas College

बीआरडीपीजी कालेज में 64 ने किया रक्तदान

Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। बाबा राघवदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय और रेडक्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 22 Feb 2025 10:46 AM
share Share
Follow Us on
बीआरडीपीजी कालेज में 64 ने किया रक्तदान

देवरिया, निज संवाददाता। बाबा राघवदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय और रेडक्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को सामूहिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़कर रक्तदान किया। दिनभर में कुल 64 यूनिट रक्तदान किया।

कालेज में रक्तदान शिविर में शिक्षकों और छात्र छात्राओं का उत्साह देखने लायक रहा। आयोजकों ने शिविर में 50 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य निर्धारित किया था। सुबह रक्तदान शुरू हुआ तो सबसे पहले शिक्षक डॉ. हरिओम गुप्ता, डॉ. संजय कुमार बौद्ध, डॉ. देवेंद्र यादव, डॉ. अभिनव सिंह, डॉ. विकास कुमार, डॉ. धीरज वर्मा, डॉ. राज जायसवाल आगे आए। इसे देख तीन कर्मचारियों अगम कुमार, विनोद यादव, विवेक शुक्ला ने भी रक्तदान किया। शिक्षक कर्मचारियों को रक्तदान करते देख छात्र छात्रायें उत्साहित हो गए।

इससे प्रेरित होकर 29 छात्र और 25 छात्राओं ने भी रक्तदान किया। इससे पूर्व इससे पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य डा. शरद चंद्र मिश्र ने रिबन काटकर कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया और सभी को रक्तदान महादान का महत्व समझाया। रक्तदान से पूर्व सभी रक्तदाताओं का कुशल मेडिकल टीम के द्वारा पहले हीमोग्लोबिन की जांच हुई, जिनका हीमोग्लोबिन 12 से ऊपर रहा, उन्हीं का रक्तदान हुआ। संयोजक डॉ. भावना सिन्हा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रेडक्रॉस के प्रांतीय उपसभापति अखिलेन्द्र शाही, नवनीत अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें