प्रेमिका को देने को किया मोबाइल दुकान में चोरी
Deoria News - दो दिन में रामपुर कारखाना पुलिस ने किया चोरी का खुलासादो दिन पहले हुई चोरी का रामपुर कारखाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सामान के साथ चोर को पुलिस ने
रामपुरकारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। दो दिन पहले हुई चोरी का रामपुर कारखाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सामान के साथ चोर को पुलिस ने दबोच लिया। प्रेमिका को मोबाइल देने के लिए उसने दो दुकानों में चोरी की थी। लिखा पढ़ी के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय भेज दिया।
थाना क्षेत्र के मुसहरी चौराहे पर सेमरी गांव के रहने वाले पदम कुमार सिंह ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। जबकि तरकुलवा थाना क्षेत्र के वृंदावन निवासी प्रिंस कुमार की मोबाइल की दुकान है। गुरुवार की रात में चोरों ने पदम कुमार के दुकान का पीछे का दरवाजा तोड़कर कंप्यूटर, डिस्क, सीपीयू सहित अन्य सामान उठा ले गए। वहीं प्रिंस कुमार की दुकान से चोरों ने दुकान में रखे बीस हजार नगदी समेत 20 अदद मोबाइल कीपैड, पांच एंड्राइड मोबाइल उठा ले गए।
पुलिस ने शनिवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हिरंदापुर मोड से सूर्य प्रकाश भारती पुत्र कन्हैया भारती निवासी मुसहरी को चोरी के छः अदद मोबाईल, तीन अदद मोबाईल चार्जर कम्पनी, एक अदद मोबाईल चार्जर, एक अदद पावर बैंक, एक नेक बैन्ड, नेक बैन्ड एक स्मार्ट वाच, एक चार्जर केबल, एक ब्लूटूथ, एक ब्लूटूथ डाटा केबल, चार अदद रंग काला, एक टीवी, एक डीवीआर और अन्य सामान के साथ दबोच लिया। प्रनि जितेन्द्र सिंह, उनि घनश्याम सिंह यादव, का सुशील यादव, का संजय कुमार यादव ने थाना परिसर में चोरी का खुलासा किया। थानेदार जितेंद्र सिंह ने कहा कि चोरी के मामले का खुलासा कर दिया गया है। अभियुक्त को न्यायालय भेजा जा रहा है।
बीए प्रथम वर्ष का छात्र है चोरी करने वाला सूर्य प्रकाश
रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के मुसहरी गांव निवासी सूर्य प्रकाश भारती बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। 3 दिन पहले फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा समाप्त हुई है। प्रेमिका को मोबाइल देने के लिए उसने चोरी करने का मंसूबा बना लिया। गुरुवार की रात गांव के चौराहे पर स्थित दो दुकानों से उसने मोबाइल चार्ज सहित लगभग ₹100000 का सामान भी चुरा लिया। चोरी की पूरी वारदात सीसी कैमरे में कैद हो गई थी। रविवार को वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। प्रेमिका को मोबाइल तो नहीं दे सका, लेकिन वह चोर बनकर पुलिस की गिरफ्त में आ गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।