Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsStruggling MNREGA Workers in Deoria Face Financial Hardship Due to Delayed Payments

कर्ज लेकर चल रही रोजगार सेवकों की जिंदगी, आठ माह से नहीं मिला मानदेय

Deoria News - देवरिया में मनरेगा के तहत तैनात रोजगार सेवकों को मानदेय नहीं मिलने से आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई माह से बकाया मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है, जिससे बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य पर असर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 23 Feb 2025 09:48 AM
share Share
Follow Us on
कर्ज लेकर चल रही रोजगार सेवकों की जिंदगी, आठ माह से नहीं मिला मानदेय

देवरिया, निज संवाददाता। मनरेगा के तहत तैनात रोजगार सेवकों की जिंदगी कर्ज लेकर चल रही है। किसी ब्लाक में 8 महीने तो किसी में 4 महीने से मानदेय नहीं मिला है। इससे दैनिक के अलावा बच्चों की पढ़ाई, दवाई के लिए रोजगार सेवकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मनरेगा योजना के तहत 17 साल पहले ग्राम पंचायतों में रोजगार सेवकों की तैनाती की गयी। उन्हे मनरेगा की कार्य योजना बनाने, कार्य कराने, मस्टरोल बनाने तथा भुगतान की प्रक्रिया को पूरा कराने की जिम्मेदारी होती है। जिले की ग्राम पंचायतों में वर्तमान में कुल 756 रोजगार सेवक तैनात हैं। उन्हे महज 10 हजार रूपया मासिक मानदेय मिलता है। लेकिन वह भी समय से नहीं मिलता है। मानदेय के लिए रोजगार सेवकों को महीनों इंतजार करना पड़ता है। जिससे रोजगार सेवकों आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

बजट आने के बाद भी रोजगार सेवकों को भुगतान करने में अफसर रूचि नहीं लेते हैं। जिसके चलते महीनों से बकाया मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। बरहज ब्लाक में 34 रोजगार सेवकों का 6 माह से, सलेमपुर में 54 का 8 माह से, देवरिया सदर में 59 रोजगार सेवकों का 4 माह से, भटनी ब्लाक में 38 का 4 माह से, भाटपार रानी में 43 का 6 माह से, भागलपुर में 29 का 7 माह से, गौरी बाजार में 53 का 8 माह, तरकुलवा में 32 का 6 माह से,भलुअनी में 40 का 6 माह से, लार में 35 का 6 माह से, देसही देवरिया विकास खण्ड में 29 रोजगार सेवकों का 5 महीना, बनकटा के 53 का 5 माह से मानदेय नहीं मिला है।

उ. प्र. रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष अरूण कुमार मिश्र ने कहा कि समय से मानदेय नहीं मिलने से रोजगार सेवकों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें