Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsStrict Action Against Encroachment in Bhatni Municipality

अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर पंचायत चलाएगा अभियान

Deoria News - भटनी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत की प्रमुख समस्याओं में शामिल अतिक्रमण को लेकर प्रशासन

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 13 Feb 2025 01:03 PM
share Share
Follow Us on
अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर पंचायत चलाएगा अभियान

भटनी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत की प्रमुख समस्याओं में शामिल अतिक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त रवैया अपनाने जा रहा है। नगर पंचायत ने व्यापार मण्डल के साथ बैठक व्यापारियों को सड़क से अतिक्रमण हटाने की अपील बुधवार को की। अतिक्रमण न हटाए जाने पर नगर पंचायत गुरुवार से अभियान चलाएगा। भटनी नगर पंचायत के मुख्य मार्ग पर व्यापारियों के अतिक्रमण के कारण पूरे दिन लोगों को जाम में जूझना पड़ता है।

नगर पंचायत भटनी में अतिक्रमण एक प्रमुख समस्या है। इसको लेकर व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक हुई। नगर पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार गुप्त ने व्यापारियों को बताया कि अतिक्रमण के कारण पूरे दिन बाजार में वाहन रेंगते हैं तथा लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बैठक में यह फैसला लिया गया कि पूरे नगर में यह सूचना दी जाएगी कि कोई भी दुकानदार तथा ठेले वाले सड़कों पर अतिक्रमण नहीं करेंगे। सड़क के किनारे बने नालियों तक पूरी तरह से खाली रखा जाएगा।

जिससे सड़क पर जाम न लगे। सीमांकन करने के बाद भी दुकानदारों की ओर से यदि इसका पालन नहीं किया गया तो अतिक्रमण हटाने को लेकर विशेष अभियान चलेगा तथा पुलिस की मदद से अतिक्रमण हटवाया जाएगा। अतिक्रमण के कारण 116 नम्बर रेलवे गेट से लेकर रामलीला मैदान तक पूरे दिन जाम की समस्या बनी रहती है। नगर पंचायत क्षेत्र के अन्दर चलने वाले स्कूल के वाहनों को भी परेशानी का सामना करना पडता है। बैठक में थानेदार अश्वनी कुमार प्रधान, राजकुमार वर्मा, नवीन गुप्त, अंकित बिन्द, मनोज वर्मा, राजेश्वर बर्नवाल, ओपी गुप्त आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें