देवरिया के कोतवाली थाने के बगल में लावारिस मिली चोरी गई बाइक
Deoria News - रक्षाबंधन की पूर्व संध्या को देवरिया में एक बाइक गायब हो गई थी, जो कोतवाली के पास जीआईसी गेट के बगल में लावारिस हालत में मिली। दुकानदारों ने बताया कि बाइक लगभग एक सप्ताह से वहीं खड़ी थी। वाहन स्वामी...
देवरिया, निज संवादाता। रक्षाबंधन के पूर्व संध्या को शहर के अमरज्योति चौराहे से गायब हुई बाइक कोतवाली के समीप जीआईसी गेट के बगल में लावारिस हालत में मिली। आसपास के दुकानदरों ने बताया कि यह बाइक करीब एक सप्ताह से यहीं खड़ी है। गाड़ी चोरी की सूचना कोतवाली में देकर पीड़ित ने आनलाइन एफआईआर भी कराया था। कोतवाली के बगल से गाड़ी मिलना चर्चा का विषय बना रहा। वाहन स्वामी के सूचना पर पुलिस गाड़ी को बरामद कर कोतवाली ले गई। शहर के गरूणपार निवासी दिनेश मोदनवाल की दुकान शहर के अमर ज्योति चौराहे पर है। रक्षाबंधन की शाम बाजार में भीड़ होने के चलते वह बाइक को अमरज्योति सिनेमा के गेट पर खड़ी कर दुकान चले गए। रात को लौटने पर बाइक गायब मिली। उन्होंने ने इसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी।
गुरूवार को किसी ने दिनेश मोदनवाल को उनकी बाइक कोतवाली के समीप जीआईसी गेट के समीप लावारिस हालत में खड़ी होने की सूचना दी। मौके पर पंहुच दिनेश ने अपनी बाइक पहचानी और तत्काल पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुल्स तुरंत बाइक को कोतवाली ले आई और कागजी कार्यवाही में जुट गई। आसपास के दुकानदरों ने बाताया कि बाइक करीब दो सप्ताह से यहां खड़ी है। कोतवाली के समीप एक सप्ताह से चोरी की बाइक खड़ी रही और पुलिस को मालूम भी नहीं चला। मामला दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।