फाइल से स्टाम्प चोरी के मामले में लिपिक पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई
Deoria News - देवरिया नगर पालिका परिषद में एक व्यक्ति द्वारा फाइल से स्टाम्प चोरी का मामला सामने आया है। वीडियो में चोरी की घटना कैद हुई है, जिसमें एक बाबू की संदिग्ध भूमिका भी दिखाई दे रही है। मामला बढ़ने पर...

देवरिया, निज संवाददाता। नगर पालिका परिषद देवरिया के कर अनुभाग में एक शख्स द्वारा फाइल से स्टाम्प चोरी करने के मामले में संबंधित बाबू की भूमिका भी संदिग्ध लग रही है। कार्यालय में बाबू के गैर मौजूदगी में शख्स को कैसे उसकी फाइल मिल गई और उसे अकेले में उसे फाइल देखने दिया गया, यह भी सवालों के घेरे में है। मामले में फाइल से स्टाम्प चोरी करने का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद से चर्चाओ का बाजार तेज है। माना जा रहा है कि लिपिक पर बड़ी कार्रवाई तय है। शहर के दो भाईयों के बीच भवन के नामांतरण का मामला चल रहा है, जिसकी सुनवाई होनी है।
सुनवाई के लिए नगर पालिका के कर अनुभाग में उसकी फाइल है, जिसमें एक भाई ने अपने पक्ष से फाइल में एक स्टाम्प लगाया है। शुक्रवार को फाइल में लगाए गए स्टाम्प को दूसरे भाई ने नगर पालिका के कर अनुभाग से चोरी कर लिया। जिसका वीडियो कर अनुभाग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पालिका के कर्मचारियों में खलबली मच गई और संबंधित बाबू उसे स्टाम्प के लिए ढूंढने लगे और उसे स्टाम्प वापस करने की बात कही, जिसके बाद चोरी किया हुआ स्टाम्प उसने लाकर वापस किया। वायरल वीडियो में वह कार्यालय के एक टेबल पर फाइल खोलकर देखता हुआ नजर आ रहा है, वहीं कमरे में एक महिला झाडू लगाती हुई दिखाई दे रही है। महिला जैसे ही झाडू लगाते हुए कमरे से बाहर की तरफ जा रही है, उतने देर मे ही वह फाइल को उठाकर कमरे में लगे दूसरे टेबल पर लाकर फाइल में लगा एक स्टाम्प निकाल कर चोरी से अपने पॉकेट में रखता हुआ दिखाई दे रहा है। स्टाम्प निकालने के बाद वह फाइल का पन्ना पलटता हुआ नजर आ रहा है, उसके बाद वह फाइल को पुन: पहले वाले टेबल पर रखकर उसमें से एक और पन्ना निकालकर हाथ में मोड़ने के बाद उसे लेकर आराम से बाहर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसे में उसके द्वारा कार्यालय में घुसकर फाइल से स्टाम्प चोरी करने में कहीं- कहीं संबंधित पटल के बाबू की भूमिका संदिग्ध लग रही है। कि उसको उसके ही मामले की फाइल संबंधित बाबू के गैर मौजूदगी में टेबल पर अकेले में देखने को कैसे मिल गई, यह बात समझ से परे है। हालांकि मामले में स्टाम्प चोरी करने वाले शख्स के विरूद्ध मुकदमें की कार्रवाई तथा कर अनुभाग के संबंधित बाबू के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई करने की भी बात कही जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।