विभिन्न प्रतियोगिताओं में सलेमपुर ब्लॉक रहा अव्वल
सलेमपुर में दिव्यांग बच्चों के लिए तहसील स्तरीय खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें लार, भटनी और सलेमपुर के विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में दिव्यांग...
सलेमपुर(देवरिया टीम), हिन्दुस्तान संवाद। दिव्यांग बच्चों का तहसील स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सलेमपुर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय मधवापुर में शनिवार को हुआ। जिसमें लार,भटनी एवं सलेमपुर के दर्जनों परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। 50 मीटर दौड़, कुर्सी दौड़,100 मीटर दौड़, चित्रकला एवं गायन आदि में तहसील स्तर के दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखायी। प्राथमिक वर्ग के 50 मीटर दौड़-भटनी बरडीहा के शिवम प्रथम, सलेमपुर के श्रीनगर की संध्या द्वितीय तथा कंपोजिट विद्यालय चेरो की सीमा तीसरे स्थान पर रही। जबकि जूनियर वर्ग कंपोजिट विद्यालय तकिया धरहरा के सत्यम भारती प्रथम, यूपीएस पिपरा भानमती सलेमपुर के नितिन द्वितीय तथा कंपोजिट विद्यालय चेरो सलेमपुर के आशिक तृतीय रहे। कुर्सी दौड़ में कंपोजिट विद्यालय पकड़ी लाला सलेमपुर के आदित्य प्रथम, प्राथमिक विद्यालय सिसवा पांडे सलेमपुर के अंश शर्मा द्वितीय तथा प्राथमिक विद्यालय चकरवा सलेमपुर के हरिओम तृतीय रहे। चित्रकला में शिवांगी प्रथम अमन द्वितीय तथा आराध्या तृतीय। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्राथमिक विद्यालय चकरवा सलेमपुर के विक्की प्रथम, प्राथमिक विद्यालय डूमवलिया के आदर्श द्वितीय तथा प्राथमिक विद्यालय चकरवा के प्रिंस तृतीय रहे। तीनों ब्लाकों के विभिन्न प्रतियोगिताओं में सलेमपुर ब्लॉक प्रथम स्थान रहा। खंड शिक्षा अधिकारी राम प्यारे राम, जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रजेश द्विवेदी ने बच्चों को ईनाम प्रदान किया। कार्यक्रम में स्पेशल शिक्षा के शिक्षक रामप्यारे दूबे ,दुर्गावती, नीलम, वेद प्रकाश, रामनयन यादव, मारकंडेय दूबे, रीना वर्मा, कन्हैया वर्मा तथा कंपोजिट विद्यालय मधवापुर की प्रधानाध्यापिका रीता देवी तथा सावित्री देवी ,सुमन देवी, अभिनव पांडे, अंजू पांडे ,बबीता देवी, अखिलेश्वर तिवारी ,सुधीर मिश्रा आदि शिक्षक गण तथा अनुदेशक व शिक्षामित्र उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।