Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsSP Vikrant Veer Inspects Traffic Office Crime Branch and Women s Police Station in Deoria

लंबित विवेचनाओं को गुणवत्ता के साथ करें पूरा: एसपी

Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। एसपी विक्रांत वीर ने शुक्रवार को यातायात कार्यालय, अपराध शाखा व

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 17 Jan 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on

देवरिया, निज संवाददाता। एसपी विक्रांत वीर ने शुक्रवार को यातायात कार्यालय, अपराध शाखा व महिला थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपराध शाखा में लंबित विवेचनाओं को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूरा करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

सबसे पहले उन्होंने यातायात कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने लंबित चालान, लाइसेंस सत्यापन, वाहनों की जब्तीकरण प्रक्रिया एवं अन्य कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक करें और यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर कार्रवाई करें। इसके बाद वह अपराध शाखा पहुंचे। उन्होंने लंबित मामलों, अपराध विवेचना, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी की समीक्षा की। ,

उन्होंने कहा कि लंबित विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण करें। इसमें गुणवत्ता हर हाल में बनाए रखें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसके बाद वह महिला थाना पहुंचे। उन्होंने महिला थाने में अभिलेख, शिकायत पंजिका, विवेचना संबंधित फाइलों की जांच की। उन्होंने कहा कि महिलाओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। महिला हेल्प डेस्क पर हर मामलों को अंकित किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें