Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsSP Vikrant Veer Conducts Surprise Patrol in Salem Pur Issues 200 Traffic Violations

एस पी ने सलेमपुर ने किया पेट्रोलिंग, दो सौ वाहनों का चालान

Deoria News - सलेमपुर में एसपी विक्रांत वीर ने मंगलवार को अचानक नगर का दौरा किया। उन्होंने जाम, बेतरतीब खड़े वाहनों और हेलमेट न पहनने के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान 200 वाहनों का चालान काटा गया। इसके बाद उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 19 Feb 2025 03:53 AM
share Share
Follow Us on
एस पी ने सलेमपुर ने किया पेट्रोलिंग, दो सौ वाहनों का चालान

सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। एसपी विक्रांत वीर औचक मंगलवार को अपरान्ह तीन बजे के करीब सलेमपुर नगर पहुंचे। उन्होंने नगर में जाम, बेतरतीब खड़े वाहनों, हेलमेट, एक ही वाहन पर तीन लोग बैठ कर चलने के विरुद्ध सोहनाग मोड़ से पेट्रोलिंग टीम के साथ कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान दो सौ वाहनों का चालान काटा गया।

नगर के बस स्टैंड, गांधी चौक, ओवरब्रिज, तहसील रोड में खड़ी बेतरतीब दो पहिया बाइकों, तीन पहिया ऑटो, ई रिक्शा, चार पहिया वाहनों का चालान काटा गया। एसपी के इस पेट्रोलिंग से नगर में एक घंटे तक हड़कम्प मचा रहा। इसके बाद वे सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। यहां प्लेटफार्म नम्बर एक व दो का डॉग स्क्वायड टीम के साथ निरीक्षण किया।

इस दौरान सीओ दीपक शुक्ल, एसपी के पीआरओ कपिलदेव चौधरी, कोतवाल टीजे सिंह, कोतवाली के एसआई राम चन्द्र सिंह यादव, नितिन साहू, दीपक कुमार, महेंद्र आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें