विपक्ष के नेताओं अपमनित करने की ट्रेनिंग देती है बीजेपी: धर्मेंद्र यादव
Deoria News - सुरौली में एसएस पब्लिक स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह विपक्ष के नेताओं को अपमानित करने की ट्रेनिंग देती है। उन्होंने बेरोजगारी, किसानों की...

सुरौली(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। विपक्ष के नेताओं को अपमानित करने की ट्रेनिंग बीजेपी देती है। विपक्ष के नेताओं को अपमानित करने के अलावा भाजपा के पास कोई अन्य काम नहीं है। सुरौली के पर भटजमुआंव में एसएस पब्लिक स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में भाग लेने आजमगढ़ से सपा के सांसद धर्मेंद्र यादव पहुंचे थे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने भाजपा सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरा और सरकार को गंगा जमुनी तहजीब के खिलाफ बताया। सदर विकास खंड व थाना सुरौली स्थिति एसएस पब्लिक स्कूल में शनिवार को भाग लेने पहुंचे सपा सांसद ने बीजेपी सरकार को जमकर घेरा। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते उन्होंने एक बीजेपी विधायक के अखिलेश के इस्लाम कबूल करने के बयान पर उन्होंने कहा की इससे पहले आप उनसे उससे पूछिए की युवाओं का रोजगार कहां है, किसानों की आमदनी, जातिगत जनगणना कहां है। भाजपा अपने नेताओं को विपक्षी नेताओं को अपमानित करने की ट्रेनिंग देती रहती है। समाज में नफरत फैलाने के अलावा उनके पास अन्य कोई काम नहीं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री यह बताएं कि वह जिस संकल्प पत्र के साथ आए थे वह संकल्प पत्र कहां। मुख्यमंत्री ने जो बांगला धुलवाया उसे समाज भूलने वाला नहीं है। यह सिर्फ अखिलेश यादव का अपमान नहीं बल्कि पिछड़े, दलित और अंबेडकर साहब को मानने वाले हर प्रत्येक व्यक्ति का अपमान है। मुख्यमंत्री के उर्दू बोलने वाले काठमुल्ला होने के जवाब में उन्होंने कहा कि यह गंगा जमुनी तहजीब को मुख्यमंत्री ने ठेस पहुंचा है।
कार्यक्रम में अतरौलिया के विधायक संग्राम सिंह, सलेमपुर सांसद रमाशंकर विद्यार्थी, पूर्व विधायक गजाला लारी, सपा जिला अध्यक्ष व्यास यादव, विद्यालय इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष अवनीश यादव, प्रबंधक सपा नेता जयश्री यादव, गेना लाल यादव, पूर्व विधायक दीनानाथ कुशवाहा, अंबिका चौधरी, दारा यादव, जिला पंचायत सदस्य बलराम यादव, बेचू यादव, अंबिका चौधरी, मनोज गुप्ता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।