Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाSP Declares Reward for Arrest of Three Accused in Vishal Singh Murder Case

विशाल सिंह हत्याकाण्ड के फरार तीन अभियुक्तो पर 25 हजार का इनाम घोषित

देवरिया में विशाल सिंह की हत्या के मामले में फरार तीन अभियुक्तों पर एसपी ने 25-25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है। हत्या के बाद पुलिस ने चार नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 23 Nov 2024 12:54 AM
share Share

देवरिया,निज संवाददाता। विशाल सिंह हत्याकांड में फरार तीन अभियुक्तो पर एसपी ने 25-25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है। ईनाम घोषित होने के बाद अभियुक्तो की गिरफ्तारी की संभावना बढ़ गई है.

एकौना थाना क्षेत्र के हौली बलिया गांव के रहने वाले विशाल सिंह पुत्र विनित सिंह की शनिवार की रात में चाकूओं से गोद कर हत्या कर दिया गया। पिता की तहरीर पर एकौना पुलिस ने मामले में चार नामजद समेत अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। हत्या कांड को देखते हुए एसपी संकल्प शर्मा ने हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमों को लगाया है। पुलिस टीम अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी कर रही है। हत्याकांड का खुलासा करने के लिए आलाधिकारियों का दबाव बना हुआ था। पिछले दिनों एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं फैज रैनी पुत्र फजल निवासी घोषिपुरवा जंगलमातादीन थाना शाहपुर जिला गोरखपुर, राहुल अली पुत्र वाहिद अली निवासी रानीपुर कौड़ीराम थाना बासगांव जिला गोरखपुर और विनोद जायसवाल पुत्र स्व.तुलसी निवासी हौली बलिया थाना एकौना फरार चल रहे है। एसपी ने तीनों के विरुद्ध शुक्रवार की देर रात को 25-25 हजार का ईनाम घोषित किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें