Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsSix Injured in Deoria Bike Collision Near Petrol Pump

भलुअनी में आपस में टकराई चार बाइक, परीक्षार्थी समेत छह घायल

Deoria News - भलुअनी पेट्रोल पंप के समीप चार बाइकों की आपस में टक्कर हो गई, जिसमें चार परीक्षार्थियों समेत छह लोग घायल हो गए। घायलों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहाँ से गंभीर हालत के...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 9 March 2025 09:41 AM
share Share
Follow Us on
भलुअनी में आपस में टकराई चार बाइक, परीक्षार्थी समेत छह घायल

देवरिया, निज संवाददाता। भलुअनी पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की शाम चार बाइक अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गई। जिसमें चार परीक्षार्थियों समेत छह लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। भलुअनी थाना क्षेत्र के ग्राम पोखरभिंडा के रहने वाले प्रिंस यादव, बैकुंठपुर निवासी आकाश दुबे, विनय गड़ेर की तरफ स्थित एक इंटर कालेज में परीक्षा देने के लिए द्वितीय पाली में आए थे। परीक्षा देने के बाद बाइक से भलुअनी की तरफ जा रहे थे। अभी वह पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे थे कि अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और देखते ही देखते चार बाइक आपस में टकरा गई। जिससे बाइक सवार प्रिंस यादव, आकाश दुबे, विनय कुमार, पोखरभिंडा निवासी अभिषेक कुमार, लड़का बाजार भलुअनी निवासी अभिषेक वर्मा व सिकटिया निवासी मन्नीराम घायल हो गए। सभी को लोगों के सहयोग से उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जिसमें से अभिषेक, विनय व आकाश दुबे की हालत गंभीर है। आकाश व विनय को चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें