गेहूं के खेत में पोलदार का शव मिलने से सनसनी
Deoria News - रामपुर कारखाना में गेहूं के खेत में 42 वर्षीय युवक धर्मेंद्र राजभर का शव मिला। ग्रामीणों ने युवक को औंधे मुंह गिरा देखा, जिसके चेहरे पर चोट के निशान थे। युवक पोलदार का काम करता था और साइकिल से घर...
रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। गेहूं के खेत में पोलदार का शव मिलने से सनसनी मच गई। आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची रामपुर कारखाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के विशुनपुरा से रुस्तमपुर जाने वाले सड़क किनारे खेत में साइकिल गिरा दिखा। राहगीरों के शोर मचाने पर आसपास के लोग खेत के पास पहुंचे। साइकिल के बगल में ही खेत के अंदर एक युवक औंधे मुंह गिरा दिखा। गेहूं के खेत में युवक के पड़े होने की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने युवक को सीधा किया। युवक के चेहरे पर कई जगह चोट के निशान थे। किसी ने इस बात की सूचना रामपुर कारखाना पुलिस को दे दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शिनाख्त की कोशिश शुरू की।
घंटे भर की मशक्कत के बाद युवक की पहचान धर्मेंद्र राजभर 42 वर्ष पुत्र मिठाई राजभर निवासी सहबाजपुर के रूप में हुई। वह देवरिया पोलदार का काम करता था। रात को वह साइकिल से घर लौटा करता था। शुक्रवार की रात वह साइकिल से घर लौटने के दौरान खेत में गिर गया और उसकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विशुनपुरा के पास गेहूं के खेत में एक युवक का शव मिला है। पहचान हो गई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह पता चलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।