Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाSevere Power Outage in Barhaj Amidst Scorching Heat Residents Struggle

फीडर ब्लास्ट होने से 21 घंटे ठप रही बरहज नगर की बिजली

बरहज में जून की गर्मी के दौरान बिजली विभाग के संसाधन जवाब देने लगे, जिससे नगर क्षेत्र में 21 घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप रही। करीब तीस हजार लोग परेशान रहे। बार-बार हो रहे फाल्ट और अघोषित कटौती से लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 23 Sep 2024 02:42 AM
share Share

बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। जून जैसी भीषण गर्मी में मांग का दबाव बढ़ते ही बिजली विभाग के संसाधन जवाब देने लगे। बरहज नगर फीडर में ब्लास्ट होने के चलते 21 घण्टे नगर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप रही। बिजली न मिलने से नगर की करीब तीस हजार आबादी और व्यापारी हलकान रहे। बिजली क्यों कटी है और कब मिलेगी उपकेंद्र पर कोई बताने वाला नहीं था। सोमवार को शाम पांच बजे आपूर्ति बहाल हुई तो लोगों को राहत मिली।

आए दिन हो रहे फाल्ट और अघोषित कटौती से बिजली व्यवस्था लड़खड़ा गई है। भीषण गर्मी में बेपटरी हुई बिजली व्यवस्था से लोग परेशान हो उठे है। शनिवार को रात आठ बजे बिजली कटी तो फिर रविवार को शाम पांच बजे बिजली मिली। पूरी रात बिजली न मिलने से आधी रात तक जाते जाते इन्वर्टर भी जवाब दे गए। रात भर लोग छत और सड़क पर गर्मी से निजात पाने के लिए टहलते दिखे। छोटे बच्चे उमस भरी गर्मी से बिलबिला उठे।

बिजली कब मिलेगी इसके लिए उपभोक्ताओ ने अफसरों को फोन किया तो फ़ोन बन्द मिले। इसके अलावा ओवरलोड से बार-बार हो रही ट्रिपिंग के चलते ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में लोग गर्मी से तड़पते रहे। ट्रिपिंग का आलम यह है कि नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों में में रोजाना दो से चार घंटे अतिरिक्त बिजली कट रही है। कभी गड़बड़ी तो कभी ओवरलोड के कारण बिजली कटने से लोग बेहाल हैं। अधिशासी अभियंता छैलबिहारी ने बताया कि फीडर ब्लास्ट होने से दिक्कत आई थी। उसे ठीक कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें