Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsSevere Cold Wave Grips Deoria Schools Closed Demand for Woolens and Electronics Soars

सर्द हवाओं से बढ़ी गलन भरी ठंड, दिन भर रही कंपकंपी

Deoria News - देवरिया में अचानक ठंड बढ़ने से जीवन ठहर सा गया है। घने कोहरे और सर्द हवाओं ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है। ऊनी कपड़ों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बिक्री में वृद्धि हुई है। कक्षा 1 से 8 तक के सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 8 Jan 2025 12:34 PM
share Share
Follow Us on

देवरिया, हिंदुस्तान टीम। सोमवार को चटक धूप के बाद मंगलवार की सुबह अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया। घने कोहरे के बीच फुहार जैसी ओस की बूंदे सुबह आसमान से गिरने लगी। दिन भर चलती सर्द हवाओं से गलन व ठंड से लोग कांपते रहे। घने कोहरे के चलते पूरे दिन दृश्यता कम होने से सड़कों पर वाहन रेंगते दिखे।

मंगलवार को पूरे दिन बर्फीली हवाओं के चलने से बढ़ी ठंड के चलते जिंदगी ठहर सी गई। बहुत जरूरी काम होने पर ही लोग घरों से निकले। ठंड के चलते सड़कों पर भी यातायात कम ही रहा। घने कोहरे के चलते पूरे दिन आसमान में बदली छाई रही व सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए। वहीं ठंड से बचने के लिए लोग, लकड़ी, कोयला आदि जलाकर ठंड दूर करते रहे। मौसम में बदलाव के चलते शहर के अमेठी मंदिर चौराहा, हनुमान मंदिर चौराहा, नवल गढ़िया धर्मशाला, पुरवा चौराहा, सोन्दा चौराहा सहित अन्य स्थानों पर गांव से शहर में काम करने के लिए आने वाले दिहाड़ी मजदूरों की संख्या कम दिखी। वहीं ठंड के चलते काम न मिलने से ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले दिहाड़ी मजदूरों को मायूस होकर लौटना पड़ा। चल रही सर्द हवाओं व ठंड बढ़ने से झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब मजदूरों की भी परेशानी बढ़ गई है।

ऊनी कपड़ों की बढ़ी मांग

मंगलवार को अचानक ठंड बढ़ने के साथ ही ऊनी कपड़ों की दुकानों पर भीड़ बढ़ गई है। रामलीला मैदान में लगे तिब्बत व लुधियाना मार्केट में ऊनी कपड़ों के खरीदारों की खूब भीड़ दिखी। वहीं कोआपरेटिव बैंक चौराहे से लेकर रामलीला मैदान तक सड़क पर ही कम्बल, ऊनी चादर सहित अन्य कपड़ों की दुकानें सजी हैं। दुकानों पर लोग ठंड से बचने के लिए लोग टोपी, दास्ताना, मफलर, जैकेट, स्वेटर, स्कार्फ, इनर आदि सामानों की खरीदारी करते नजर आए। इसके अलावा वहीं राघव नगर, मोतीलाल रोड आदि स्थानों पर ऊनी कपड़ों की दुकानों पर भीड़ रही। इसके अलावा शहर में जगह जगह स्थानों पर कंपनियों के खुले माल में भी ऊनी कपड़े खरीदने के लिए भीड़ रही।

इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बिक्री बढ़ी

ठंड बढ़ने के साथ ही बाजार में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की भी डिमांड बढ़ गई है। इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर रूम हीटर, गीजर, ब्लोवर, इलेक्ट्रॉनिक रॉड, पावर रॉड आदि सामानों की बिक्री बढ़ गई है। इसके अलावा ठंड दूर करने के लिए बिजली से संचालित तरह-तरह के उपकरण बिक रहे हैं।

ठंड के चलते 11 तक बंद रहेंगे विद्यालय

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक के सभी बोर्ड से संचालित निजी व सरकारी विद्यालय बंद रहेंगे। उन्होंने आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें