Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाSeven Youths from Sirsiya Village Excel in UP Police Recruitment Exam

देवरिया के सिरसिया और खांडे छापर गांव के युवकों का पुलिस भर्ती परीक्षा में जलवा

सिरसिया गांव के सात युवकों ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इस गांव की चार बेटियों ने पहले भी एक साथ सिपाही बनकर नाम रोशन किया था। अब 2024 में एक साथ सात युवकों ने लिखित परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 23 Nov 2024 09:40 AM
share Share

रामपुर कारखाना(देवरिया), सैयद अतहर हुसैन। क्षेत्र के सिरसिया गांव के युवकों ने पुलिस भर्ती परीक्षा में अपना जलवा दिखाया है। एक साथ 7 अभ्यर्थियों के लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने से यह चर्चा में आ गया है। इससे पहले सिरसिया गांव की चार बेटियों ने एक साथ सिपाही बनकर नाम रोशन किया था। इसके अलावा क्षेत्र के ही खांडे छापर गांव के दो चचेरे भाइयों समेत तीन युवकों ने लिखित परीक्षा पास किया है। यूपी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित हुआ था। परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों में जिले के दर्जनों अभ्यर्थी शामिल हैं। जिले के रामपुर कारखाना विकासखंड स्थित सिरसिया नंबर एक गांव भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही चर्चा में आ गया। एक साथ इस गांव के सात अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण किया है। लगभग 8 वर्ष पहले इसी गांव की चार बेटियों ने एक साथ सिपाही बनकर कारनामा किया था। अब वर्ष 2024 में एक साथ गांव के साथ अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण किया है। इसी तरह रामपुर कारखाना के ही खाण्डे छापर गांव निवासी दो चचेरे भाइयों समेत तीन अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा पास किया है। दोनों गांव के 10 अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया है।

सिरसिया नंबर एक के जिन युवकों ने परीक्षा पास की है उसमें मंजेश यादव, अशोक कुमार गोंड, अजीत सिंह, अमोद गुप्ता, आलोक कुमार सिंह, अमन सिंह, अभिषेक यादव शामिल हैं। खांडेय छापर के सफल अभ्यर्थियों में आसिफ सिद्दीकी, अरमान सिद्दीकी, नासिर सिद्दीकी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें