गेहूं बीज की किल्लत, गोदामों पर उमड़ रहे किसान
देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। रबी अभियान के दौरान फास्फेटिक खाद की तरह बीज का संकट
देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। रबी अभियान के दौरान फास्फेटिक खाद की तरह बीज का संकट भी गहरा गया है। राजकीय बीज भंडारों पर किसानों की भीड़ उमड़ रही है, बीज नहीं मिलने से किसानों को लौटना पड़ रहा है। गोदामों पर बीज आते ही कुछ देर में ही समाप्त हो जा रहा है। खेत की नमी समाप्त होते देख किसान प्राईवेट दुकानों से बीज खरीदकर बुवाई कर रहे हैं। वहीं बीज नहीं मिलने से कईयों की बुवाई पिछड़ रही है।
पथरदेवा संवाद अनुसार डीएपी खाद की किल्लत के बाद अब किसानों को गेहूं के बीच के लिए भी भटकना पड़ रहा है। तीन दिनों से पथरदेवा के राजकीय कृषि भंडार पर गेहूं का बीज खत्म हो गया है। बीज आने के इंतजार में किसान कृषि बीज भंडार का चक्कर लगा रहे हैं। किसानों को मजबूरी में मोटी रकम खर्च कर प्राइवेट दुकानों से बीज खरीदना पड़ रहा है। पथरदेवा के रंजन सिंह, नेरुआरी के विनय पांडेय, मुरारछापर के कुलदीप शर्मा और कंठीपट्टी गांव के रामकृष्ण यादव ने बताया कि कई दिनों से वह लोग गोदाम पर पहुंच रहे हैं, लेकिन बीज नहीं मिल पाया है। कृषि भंडार पर 3237 से ज्यादा किसान पंजीकृत हैं। प्रभारी मुन्ना कुमार शाह ने बताया कि अभी तक 1160 कुंतल बीज वितरित किया जा चुका है। चार सौ कुंतल बीज की आवश्यकता है।
भटनी संवाद अनुसार किसान बीज तथा खाद के लिए गोदाम पर भटक रहे हैं। रबि की बुआई को किसानों को खाद, बीज की किल्लत की मार झेलनी पड़ रही है। किसानों का आरोप है कि वितरण केन्द्रों पर मनमानी उन्हे परेशान होना पड़ रहा है। बुधवार को किसान बीज गोदाम पर सुबह से ही कतार लगाए खड़े थे, लेकिन दोपहर तक केन्द्र का ताला न खुलने पर किसान लौट गए। एक गांव के किसानों ने भटनी बीडीओ को पत्रक देकर अनुदानित बीज बेचने का आरोप लगाया है। खोरीबारी बीज गोदाम 11 बजे तक नहीं खुलने से किसानों को वापस लौटना पड़ा। बेलवा बाबू के किसानों के अनुसार उनके गांव में मेड़बंदी हुई है, जिसमें सभी पंजीकृत किसानों को अनुदानित बीज दिया जाना है, लेकिन किसी को बीज नहीं मिला है। किसानों के अनुदानित बीज को बेच दिया गया है। नाराज किसानों ने खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर बीडीओ परशुराम को पत्रक देकर बीज गोदाम प्रभारी पर अनियमितता का आरोप लगाया। इसमें अरविन्द शाही, भीम शाही, रामहित प्रसाद, जितेन्द्र सिंह, निर्भय शाही, गुड्डू पटेल, शर्मा यादव, बडाई चौहान, लालबहादुर प्रसाद आदि शामिल रहे।
डिमांड के सापेक्ष 30% की बीज आपूर्ति, किसानों में हाहाकार
रामपुर कारखाना राजकीय कृषि बीज भंडार पर डिमांड के सापेक्ष महज 30% बीज की आपूर्ति होने से हाहाकार मचा हुआ है। केंद्र पर गेहूं का 610 कुंतल, सरसों 15 कुंतल, मसूर 72 किलो, चना 96 किलो और मटर का 180 किलो बीज आया था, जो ऊंट के मुंह में जरा के समान प्रतीत हो रहा है। किसान महेंद्र सिंह, रविंद्र लाल, संदीप कुमार, राधेश्याम आदि बताया कि वह रोजाना गोदाम पर जा रहे हैं। लेकिन बीज नहीं मिल पा रहा है। इससे खेती पिछड़ने की आशंका हो रही है। केंद्र प्रभारी हरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि बीज की डिमांड की गई है। आने पर वितरित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।