समोगर गांव में एसडीएम ने लगाया न्यायालय
Deoria News - मदनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के एक गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पर एसडीएम रुद्रपुर श्रुति
मदनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के एक गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पर एसडीएम रुद्रपुर श्रुति शर्मा ने नियत कार्यक्रम के तहत न्यायालय लगाया। जहां करीब ढ़ाई से तीन घंटे तक सुनवाई चलने के बाद आदेश सुरक्षित किया गया। अधिकारियों के अनुसार सहायक अभिलेखाधिकारी कोर्ट गोरखपुर में सरकार बनाम काश्तकारों के नाम से वाद दाखिल है। जिससे कोर्ट में पक्षकार व उनके वकीलों के उपस्थित न हो पाने के कारण गांव स्तर पर न्यायालय लगाया गया।
शुक्रवार को समोगर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में दोपहर में न्यायिक प्रक्रिया शुरु किया गया। पुकार के बाद एसडीएम श्रुति शर्मा ने चार पत्रावलियों पर पक्षकारों को सुना। घंटों चली सुनवाई के बाद आदेश सुरक्षित किया गया। लोगों के अनुसार अभिलेखीय त्रुटि के कारण करीब 1000 एयर अतिरिक्त जमीन है। जिस पर 35-40 लोगों का कब्जा भी है। जिसके कारण बंदोबस्त प्रक्रिया प्रभावित है।
2022 में तत्कालीन सर्वे नायब तहसीलदार अनिल त्रिपाठी की ओर से की गई जांच में विसंगतियां मिलने पर रिपोर्ट प्रेषित करते हुए वाद दायर किया गया था। गांव स्तर पर न्यायालय लगने की जानकारी होने पर महिला-पुरुषों की भीड़ जुट गई थी। कोर्ट की प्रक्रिया को लेकर लोगों में कौतुहल था।
एसडीएम श्रुति शर्मा ने बताया कि पत्रावलियों की सुनवाई तिथि थी। लोग उपस्थित नहीं हो रहे थे। जिसके तहत मौके पर जाकर सुनवाई किया गया है। मौके पर पेशकार देवेंद्र प्रताप गुप्त, पुरुषोत्तम, राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह, लेखपाल परमात्मा वर्मा, सचिव विशाल श्रीवास्तव, प्रधान सतीश यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।