Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाScorpio accident in deoria while returning from marriage ceremony of daughter one died six injured

बेटी की शादी से लौट रहे स्कार्पियो सवार ट्रक से भिड़े, एक की मौत, छह घायल

स्कार्पियो और ट्रक की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हैं। हादसा बुधवार की दोपहर लार सुतावर मार्ग पर चोरडीहा गांव के सामने हुआ। बिहार प्रांत के सीवान के रहने वाले स्कार्पियो सवार...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , देवरिया Wed, 5 Feb 2020 05:41 PM
share Share
Follow Us on

स्कार्पियो और ट्रक की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हैं। हादसा बुधवार की दोपहर लार सुतावर मार्ग पर चोरडीहा गांव के सामने हुआ। बिहार प्रांत के सीवान के रहने वाले स्कार्पियो सवार गोरखपुर से बेटी की शादी समारोह से लौट रहे थे। बिहार के सीवान के बनिया टोली की रहने वाली शिवकुमारी देवी (55) पत्नी स्व इन्द्रदेव प्रसाद की बेटी अन्नू की शादी मंगलवार की रात गोरखपुर के एक मैरेज हाल में थी।

शादी समारोह संपन्न होने के बाद बुधवार की सुबह वे परिजनों व रिश्तेदारों के साथ एक स्कार्पियो से वापस सीवान लौट रही थीं। अभी स्कार्पियो लार बाजार पार कर लार सुतावर मार्ग पर चोडीहा गांव के सामने इण्डेन गैस गोदाम के समीप पहुंची थी कि सुतावर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से आमने-सामने भिड़न्त हो गई। इस हादसे में अनिल (55) पुत्र स्व विश्वनाथ प्रसाद निवासी महाराजगंज मोतीहारी बिहार की मौत हो गई जबकि शिव कुमार देवी के अलावा शोभा देवी (40) पत्नी ज्ञान प्रकाश निवासी खलीलाबाद संतकबीरनगर, दीपा (28) पत्नी संजय शाह विराट नगर नेपाल, विपिन कुमार (35) पुत्र बांसदेव प्रसाद, दीपक उर्फ धन्नू (10) पुत्र विपिन कुमार के अलावा चालक शमीम(28) पुत्र हैदर किला बाजार सीवान बुरी तरह से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए सभी घायलों को सीएचसी लार पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सदर कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें