बाल वैज्ञानिकों को मेडल व प्रमाण पत्र से किया सम्मानित
Deoria News - भाटपाररानी के शिवम साइंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान सप्ताह का समापन हुआ। छात्रों ने वैज्ञानिक अन्वेषण और प्रदर्शनी में भाग लिया। पुरस्कार वितरण में मेधावियों को मेडल और प्रमाण पत्र मिले। मुख्य...

भाटपाररानी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। नगर स्थित शिवम साइंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे साइंस सप्ताह का समापन गुरुवार को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलब्ध पर सप्ताह भर चले इस विज्ञान उत्सव में विद्यार्थियों ने वैज्ञानिक अन्वेषण, प्रायोगिक गतिविधियों और नवाचार से जुड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं विज्ञान प्रदर्शनी में बढ़-चढ़कर भाग लिया। मेधावियों को विद्यालय परिवार ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि विज्ञान संचारक अनिल त्रिपाठी ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के पूजन के साथ किया। उन्होंने छात्रों के विज्ञान एवं तकनीकी के प्रति रुझान की सराहना करते हुए नवीन प्रयोगों के लिए प्रेरित किया। स्कूल के निदेशक डॉ विनीत यादव ने कहा कि हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को केवल पाठ्यक्रम तक सीमित रखना नहीं, बल्कि उन्हें प्रयोगों और खोज के माध्यम से सीखने के लिए प्रेरित करना है। साइंस वीक ने छात्रों को अपने विचारों को प्रस्तुत करने और विज्ञान को जीवन से जोड़ने का अवसर प्रदान किया है। साइंस वीक के तहत आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्रों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लाभ और हानियों पर प्रभावशाली तर्क प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में दो समूहों जूनियर और सीनियर के अलग अलग कम्पटीशन में ब्लू हॉउस विजेता रहा। जूनियर ग्रुप से विजेता मेडल पाने वालों मे दिवांशु, अमन, स्मिता तथा दूसरे स्थान पर रेड हॉउस से आर्यन, वाशनवी, अवनीत रहें। समारोह में प्रधानाचार्य शुभाष चंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि सहित सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। उप-प्रधानाचार्या विजया लक्ष्मी त्रिपाठी, अखिलेश कुशवाहा, समन्वयक शर्वेश गुप्ता, इंद्रजीत सिंह, मोनिका यादव, दुर्गेश कुशवाहा, अनेक शिक्षकों की उपस्थिति रही जिनमे विवेक गुप्ता, इस्लाम सिद्दीकी, अवनीश पांडेय, चिंता देवी, सीमा यादव, राधा जायसवाल, अंजलि जायसवाल, प्रियांशी गुप्ता, आशियाना, संगीता गुप्ता, और पूनम गौतम आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।