विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने दिखाई हुनर
Deoria News - भाटपाररानी में एलएस शिक्षण संस्थान के प्रांगण में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न मॉडल और प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। कक्षा आठ की काजल गुप्ता ने मानव पाचन तंत्र, शाहीन ने वाटर...
भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के चौरंगी चक गांव स्थित एलएस शिक्षण संस्थान के प्रांगण में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न मॉडल व प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इस दौरान कक्षा आठवीं की काजल गुप्ता ने मानव पाचन तंत्र, शाहीन ने वाटर साइकल, सोनाक्षी व सुहानी ने हाउस प्लांट, अंशु ने विंड पॉइंट, दीपा ने जल प्रदूषण, प्रशांत मिश्र ने विद्युत प्रवाह, रंजीत व विक्की पांडेय ने मिसाइल का बेहतर मॉडल प्रस्तुत किया।
इसके अलावा कक्षा सातवीं की अलका यादव ने मानव हृदय, सौरभ व निलेश ने हाइड्रोलिक ब्रिज, नन्दिनी अर्चना ने पाइप, कक्षा छठवीं की विशाल ने चंद्रयान -3 शिल्पी ने पर्यावरण, पांचवी कक्षा की रिया ने ड्रिप इरिगेशन सिस्टम, अदिति व आराधना ने वॉटर कंजर्वेशन, विशाल व विशाखा ने भूकंप अवरोधी,हिमांशी ने मल्टीमीटर, कक्षा 4 की परिधि ने भारत का नक्शा,कक्षा 3 की अनुभव ने वॉटर प्यूरीफायर, आलिया ने एटीएम, कक्षा 2 की राधा ने विशाल घर, माधुरी ने नदी, तालाब, झील आदि का शानदार मॉडल प्रस्तुत कर अपने कला- कौशल का प्रदर्शन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।