बजट में सैनिकों के लिए कैंटीन की सलेमपुर सांसद ने की है मांग
Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। सलेमपुर के सपा सांसद रमाशंकर राजभर ने बजट में सोलर प्लांट समेत 10 बिंदुओं पर अपना प्रस्ताव दिया है। अगर सांसद के प्रस्ताव को
देवरिया, निज संवाददाता। सलेमपुर के सपा सांसद रमाशंकर राजभर ने बजट में सोलर प्लांट समेत 10 बिंदुओं पर अपना प्रस्ताव दिया है। अगर सांसद के प्रस्ताव को बजट में शामिल किया गया तो सलेमपुर संसदीय क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास का खाका खींच जाएगा।
रमाशंकर राजभर ने बताया कि उन्होंने देवरिया में स्वास्थ्य सेवाएं और मजबूत करने के लिए जिला अस्पताल व सलेमपुर में 100 बेड का नया अस्पताल बनाने की मांग की है। साथ ही आवागमन बेहतर बनाने के लिए भाटपाररानी के बेलपार, भटनी-वाराणसी रेल खंड पर लार रोड में राम-जानकी मार्ग, मधुबन ढाले पर ओवरब्रज का निर्माण की मांग की गई है। जबकि बलिया जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती के लिए एम्स खोलने की उन्होंने मांग की है।
देवरिया व बलिया जनपद की बिजली व्यवस्था बेहतर करने के लिए सलेमपुर के महाल मंझरिया में सोलर पावर प्लांट लगाने की भी मांग की गई है। सांसद ने बताया कि 250 लोगों की आबादी वाले गांवों को ब्लाक से जोड़ने के लिए 500 मीटर से तीन किलोमीटर की सड़क बनाने की भी मांग किया हूं। जिससे गांवों का विकास हो सके। देवरिया में सैनिकों के लिए कैंटीन नहीं है। जिसके चलते उन्हें परेशानी होती है। उनकी समस्याओं को देखते हुए कैंटीन की मांग मैने की है। उम्मीद है कि बजट में इसका ख्याल रखा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।