हत्या की घटना का खुलासा नहीं होने पर होगा थाने का घेराव
लार, हिन्दुस्तान संवाद। सलेमपुर के सपा सांसद रमाशंकर राजभर ने शुक्रवार को लार पहुंच
लार, हिन्दुस्तान संवाद। सलेमपुर के सपा सांसद रमाशंकर राजभर ने शुक्रवार को लार पहुंच कर व्यापारी के घर हुई लूट के बाद हुए हत्या की घटना की जानकारी ली। उन्होंने पीडि़त परिजनों को ढांढ़स बधाया और घटना का जल्द खुलासा कराने का सांत्वना दिया। वहीं पुलिस के ऊपर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जिले में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है। यदि एक सप्ताह के अंदर इस घटना का खुलासा नहीं हुआ तो वे पार्टी कार्यकर्ताओं और व्यापारियों के साथ लार थाने का घेराव करेंगे।
नगर पंचायत लार के शास्त्री नगर कोईरी टोला में 13 नवंबर को दिनदहाड़े घर में घुस कर व्यवसाई घनश्याम गुप्ता की पत्नी चंद्रावती देवी की हत्या कर बदमाशों ने करीब 35 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद से ही लोगों में काफी आक्रोश है। शुक्रवार को पीडि़त परिजनों से मिलने पहुंचे सांसद ने कहा कि इतने व्यस्ततम इलाके में कोई मकान में भी सुरक्षित नहीं है तो इससे पुलिसिया इक़बाल खत्म होता नजर आ रहा है। जिले में पुलिस सुस्त है अपराधी मस्त हैं।
सांसद ने कहा कि उन्होंने इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से भी बात किया है। एक हप्ते के अंदर अगर घटना का पर्दाफाश नहीं होता है तो मजबूरी में आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। उन्होंने मांग किया कि घटना का पर्दाफाश करके पुलिस प्रशासन अपना इक़बाल कायम करें नहीं तो एक हप्ते के बाद लार थाने का हम सभी घेराव करेंगे।
इस दौरान रामप्रकाश यादव मुन्ना, महफूज लारी, आलिम लारी, दीनदयाल प्रसाद, बदरे आलम, सूचन खान, राजन सिंह, प्रधान दुष्यंत राजभर, पवन यादव आदि सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।