Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाSalempur Police Maintain Vigil After Knife Attack During Durga Visarjan

मझौलीराज में पुलिस के साथ मुस्तैद रहे पुलिस अधिकारी

--कस्बे में शनिवार से लगाई गई सलेमपुर कोतवाली पुलिस की ड्यूटीकोतवाली क्षेत्र के मझौलीराज में शनिवार को भी पुलिस मुस्तैद रही। हालांकि शनिवार को पांच था

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 20 Oct 2024 02:51 AM
share Share

सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। कोतवाली क्षेत्र के मझौलीराज में शनिवार को भी पुलिस मुस्तैद रही। हालांकि शनिवार को पांच थानों की पुलिस को हटाकर सिर्फ सलेमपुर कोतवाली पुलिस को तैनात किया गया। पुलिस कर्मियों के साथ पुलिस अधिकारी दिन भर मुस्तैद रहे। वहीं पुलिस दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने को विभिन्न जगहों पर छापेमारी की। नगर पंचायत मझौलीराज में 16 अक्टूबर की रात दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान कुछ युवकों ने दो पर चाकू से वार कर दिया। इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने घायल युवक राजन पटेल के चाचा संतोष पटेल की तहरीर पर मझौलीराज के वार्ड नम्बर-13 विसारती मोहल्ला निवासी अंगुर उर्फ साहेब हुसैन पुत्र सलाउद्दीन समेत पांच अज्ञात पर केस दर्ज किया है। पुलिस चार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि दो आरोपियों की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी की है। मझौलीराज में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुई घटना के बाद लगाई गई पांच थानों की फोर्स को शनिवार को हटा दिया गया। ऐसा कस्बे में हालत सामान्य होने व दुकानों के खुलने के चलते किया गया। शांति व्यवस्था को मझौलीराज में सलेमपुर कोतवाली पुलिस को तैनात किया गया है। शनिवार को एडिशनल एसपी व कोतवाल कैम्प करते रहे। सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ल ने कहा कि कस्बे में हालत सामान्य होने पर पुलिस बल को कम किया गया है। अब किसी तरह का तनाव नहीं हैं। दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें