पुलिस कर्मियों ने छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए सिखाए गुर
सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के श्री रैनाथ ब्रह्मदेव महाविद्यालय में कोतवाली पुलिस
सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के श्री रैनाथ ब्रह्मदेव महाविद्यालय में कोतवाली पुलिस सलेमपुर ने एमएम एवं स्नातक के छात्राओं को आत्मरक्षा की गुर सिखाए और उन्हें कैसे बचाव हो इसके प्रति विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया।
एसआई रामचन्द्र सिंह यादव ने कहा कि छात्राएं जागरूक रहें, उनसे कोई छेड़छाड़ या मैसेज करे तो वे निःसंकोच तत्काल 1090 डायल कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। पुलिस कॉल करने वाली छात्राओं को तुरंत सहायता प्रदान करेगी साथ ही छात्रा का नाम गोपनीय रखा जाएगा। किसी प्रकार की परेशानी होने पर 112 नंबर भी डायल कर सकते है। आरक्षी मंजू ने छात्राओं को साहस दिलाते हुए कहा कि निर्भीक होकर महाविद्यालय में आकर शिक्षा ग्रहण करें हम व प्रदेश सरकार आपके साथ हैं।
इस दौरान प्रबंधक पंडित दीनदयाल मिश्र, निर्देशक राजमणि मिश्र, प्राचार्य डॉ अजय मिश्रा, डॉ रमेश चंद मिश्र, एसआई रामचंद्र सिंह यादव, जगनारायण, आरक्षी मंजू, डॉ सीमा सिंह, डॉ सत्येंद्र कुमार मिश्रा, डॉ कपिल देव गुप्ता, डॉ ओमप्रकाश पांडे, ऋचा पांडे ,राकेश कुमार विश्वकर्मा ,श्यामदास पंडित, शिबू मिश्रा ,डॉ नंदलाल पाठक, ज्योति गुप्ता, प्रवीण दीक्षित, डॉ अजीत कुमार पांडे, दीक्षा गुप्ता ,श्री विंध्याचल दुबे, अजीत कुमार विश्वकर्मा, डॉ राहुल दुबे ,अश्वनी कुमार तिवारी, देवेंद्र शुक्ला, कन्हैया यादव, पवन कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार, डॉ संजीव कुमार, कविता श्रीवास्तव, अजीत कुमार पाठक, प्रवीन नाज,तृप्ति तिवारी, मुकेश विश्वकर्मा, योगेश्वर तिवारी ,दयाशंकर यादव, विमलेंदु मिश्र, उमाचरण मिश्र आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।